1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शर्मनाक हार से बचे डॉर्टमुंड और बायर्न

१० अप्रैल २०११

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीग में गजब का प्रदर्शन कर रहे बोरुसिया डॉर्टमुंड को हैम्बर्ग ने बराबरी पर रोका. वहीं एक अन्य मुकाबले में न्यूरेमबर्ग ने बायर्न म्युनिख को 1-1 पर रोक दिया. रोबेन को रेड कार्ड.

https://p.dw.com/p/10qmU
तस्वीर: dapd

जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के स्ट्राइकर थोमास म्यूलर, फ्रांस के रिबेरी और हॉलैंड के फुटबॉल स्टार आर्यन रोबेन भी बायर्न म्युनिख को जीत न दिला सके. थोमास म्यूलर ने पांचवें मिनट में ही पहला गोल दागकर टीम को न्यूरेमबर्ग पर 1-0 की बढ़त दिला दी. 48 हजार से ज्यादा दर्शकों के बीच खेले जा रहे मैच का नतीजा हाफ टाइम तक बायर्न के पक्ष में रहा.

लेकिन इसके बाद कमजोर समझे जाने वाले न्यूरेमबर्ग ने शानदार वापसी की. 60वें मिनट में क्रिस्टिआन आइगेलर ने शानदार गोल कर बायर्न को खुद के बराबर खड़ा कर दिया. यह गोल बायर्न को झल्ला देने वाला साबित हुए. स्टार स्ट्राइकर रोब्बेन आपा खो बैठे और आखिरकार उन्हें रेड कार्ड देखकर मैदान से बाहर जाना पड़ा. रोबेन अब अगला मैच भी नहीं खेल सकेंगे, लिहाजा ड्रॉ के साथ म्युनिख को एक और बड़ा झटका लगा.

Fussball 1. Bundesliga Saison 2010 11 29. Spieltag Hamburger SV Borussia Dortmund in Hamburg
गच्चा खा गया डॉर्टमुंडतस्वीर: picture-alliances/dpa

वहीं एक अन्य दिलचस्प मुकाबले में अंकतालिका में टॉप की टीम बोरुसिया डॉर्टमुंड को आखिरी पलों में राहत मिली. हैम्बर्ग के खिलाफ टीम हाफ टाइम तक 1-0 से पीछे थी. लेकिन एक्स्ट्रा टाइम में ब्लाजचेकोवस्की के गोल से स्कोर बराबर हो गया. ब्लाजचेकोवस्की ने 92वें मिनट में गोल दागा और डॉर्टमुंड को शर्मनाक हार से बचा लिया.

अन्य मुकाबलों में शाल्के ने वोफ्सबुर्ग को 1-0 से हराया. हेनोवर ने माइंज को धोया. रविवार को कोलोन को बोरुसिया म्योनशेनग्लाडबाख से और बायर लीवरकुजेन को सेंट पाउली से भिड़ना है. सेंट पाउली खेल से ज्यादा अपने प्रशंसकों के उत्पात की वजह से सुर्खियां हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें