1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीरू का कहर, बांग्लादेश 167 पर ऑल आउट

१६ जून २०१०

बांग्लादेश की टीम 167 रनों पर ऑल आउट हो गई. एक समय चार विकेट पर उसके 155 रन थे, लेकिन अगले 12 रनों में उसने धड़ाधड़ विकेट खोए और टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई.

https://p.dw.com/p/Ns6q
तस्वीर: UNI

बांग्लादेश के ओपनर तमीम और काइस ने शुरुआत तो अच्छी की. बढ़िया ड्राइव, कट के साथ उन्होंने तीन ओवर में 35 का आंकड़ा पार कर लिया. बांग्लादेश ने एक विकेट खो कर 81 रन बना लिए थे. फिर जल्दी जल्दी तीन विकेट गिरे और उसी गति के साथ पूरी टीम आउट हो गई. तमीम इकबाल का कैच सुरेश रैना ने लिया. नेहरा की गेंद पर अशरफुल और इमरुल काइस के विकेट गिरे. कायद 37 और अशरफुल 20 रन पर आउट हुए. जबकि तमीम इकबाल 22 रन ही बना सके.

इसके बाद महमदुल्ला ही थे जिन्होंने 23 रन बनाए. बाकी सभी धड़धड़ा कर गिर गए. आखिरी तीन खिलाड़ी तो एक रन भी नहीं बना सके. भज्जी ने एक, नेहरा ने दो और वीरेन्द्र सहवाग ने चार विकेट लिए.

भारत ने अपनी पारी शुरू की है. 4 ओवर में 34 रन बने. ओपनर के तौर पर मैदान पर गंभीर और सहवाग उतरे.

वैसे देखा जाए तो टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ फीके ही दिखे. ज़हीर का पहला ओवर बहुत ही ख़राब रहा. हालांकि फिर उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. कुल पांच ओवरों में उन्होंने 29 रन दिए. वीरू की गेंदबाज़ी ने आज कमाल किया 2.5 ओवरों में उन्होंने छह रन देकर चार विकेट लेते हुए बांग्लादेश की टीम को 167 रनों पर ही समेट दिया.

रिपोर्टः आभा मोंढे

संपादनः उ भ