1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो में गोली मारने वाले तालिबानियों की तलाश

९ जुलाई २०१२

अफगानिस्तान पुलिस के साथ-साथ अब नाटो सेना भी उन तालिबानियों की तलाश करना चाहती है जिन्होंने दिन दहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. नाटो सेना के प्रमुख जॉन एलन ने अफगान पुलिस को मदद का प्रस्ताव दिया है.

https://p.dw.com/p/15Twn
तस्वीर: Reuters

घटना अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 100 किलोमीटर दूर स्थित परवान प्रांत में हुई. जॉन एलन ने इस घटना को "ऐसी बेहरम प्रताड़ना" कहा है, "जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता." उधर, राष्ट्रपति हामिद करजई ने भी एक बयान जारी कर इस घटना को ''विभत्स और अक्षम्य'' बताया है. उनकी सरकार ने पहले ही जांच का आदेश दे दिया था.

एक दिन पहले ही इस दहलाने वाली घटना का वीडियो सामने आया था. वीडियो में एक तालिबान कमांडर को एक महिला को गोली मारते देखा जा सकता है. महिला भूरे रंग का शॉल लपेटे जमीन पर बैठी है और उसे चारों ओर से तालिबानियों ने घेर रखा है. इसके बाद एक शख्स हाथ में एके 47 लेकर आता है और महिला पर पीछे से 13 राउंड गोलियां दागता है. कहा जा रहा है कि गोली चलाने वाला महिला का पति था जबकि कुछ लोगों का कहना है कि वह उसके पति का रिश्तेदार था. वीडियो में ''मुजाहिद्दीन जिंदाबाद" जैसे नारे सुनाई पड़ते हैं. महिला पर एक तालिबानी कमांडर से यौन संबंध बनाने का आरोप था. महिला को तालिबानियों ने उसके गांव में सब लोगों के सामने गोली मारी. जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक घटना परवान प्रांत के शिनवारी जिले की है.

Symbolbild Rebellen Mali Timbuktu Weltkulturerbe zerstört
तस्वीर: dapd

वीडियो सामने आने के बाद इस घटना की चारो ओर कड़ी निंदा हुई. ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने इसकी कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, ''इस घटना से हमें गहरा धक्का लगा है. यह बहुत ही भयानक है. इससे साबित होता है कि अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों को ज्यादा और तगड़ी सुरक्षा की जरूरत है.'' परवान प्रांत के गवर्नर बासिर सालंगी ने कहा है, ''तालिबानियों की खोज के लिए पुलिस बल को उस इलाके में भेजा गया है. खोज की जा रही है. हत्या करने के बाद तालिबानी पहाड़ की तरफ भाग गए हैं.''

Zerstörung von Weltkulturerbe Buddha-Statuen von Bamiyan Leere Nische
तस्वीर: AP

समाचार एजेंसी एएफपी ने महिला का नाम नाजिबा बताया है. उसकी उम्र 22 साल की बताई गई है. गवर्नर सालंगी की प्रवक्ता रोशना खालिद ने बताया कि नाजिबा की शादी एक कट्टर तालिबानी के साथ हुई थी लेकिन उस पर दूसरे तालिबानी कमांडर के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप था. इसी बात पर महिला की हत्या की गई. खालिद के मुताबिक एक घंटे में ही तालिबानियों ने उस महिला को दोषी ठहरा दिया और उसे गोली से भून डालने की सजा भी सुना दी. तालिबान के शासनकाल में अफगानिस्तान में इस तरह की घटनाएं बेहद आम थीं. 1996 से लेकर 2001 के बीच ऐसे कई मामले सामने आए. अमेरिका में 9/11 के आतंकी हमले के बाद ओसामा बिन लादेन की तलाश में नाटो सेना ने अफगानिस्तान पर हमला किया. इसके बाद ही तालिबान को सत्ता से हटाया गया था.

वीडी/एमजी(एएफपी डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें