1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विटेनटोनियो फ़ोर्स इंडिया के नए ड्राइवर

८ सितम्बर २००९

इटली के ज्यानकार्लो फ़िशिकेला के फ़ेरारी में शामिल होने के बाद फ़ार्मूला वन में भारत की फ़ोर्स इंडिया को एक नया ड्राइवर मिला है. अब फ़ोर्स इंडिया की कमान इटली के ही ड्राइवर विटेनटोनियो लियूज़ी संभालेंगे.

https://p.dw.com/p/JVeq
बेल्जियम ग्रां प्री में मिला था फ़ोर्स इंडिया को दूसरा स्थानतस्वीर: AP

अभी तक लियूज़ी फ़ोर्स इंडिया के रिज़र्व ड्राइवर थे आखिरी बार उन्होंने फ़ार्मूला वन में उन्होंने तोरो रोसो के साथ 2007 में हिस्सा लिया था. इसमें उन्हें छठा स्थान मिला था. इसके अलावा वह चार बार रेड बुल के लिए भी 2005 में रेस में हिस्सा में ले चुके हैं और उसके बाद उन्होंने 2006 में तोरो रोसो का रुख़ किया था.

फ़ोर्स इंडिया टीम के प्रमुख विजय माल्या ने अपने एक बयान में कहा है कि विटेनटोनियो लियूज़ी को यह अवसर देते हुए उन्हें बेहद ख़ुशी हो रही है. माल्या के मुताबिक़ वह पिछले दो सालों से ऐसा करना चाह रहे थे. माल्या का कहना है कि फ़ोर्स इंडिया मज़बूत प्रतिद्वंदी बन कर उभरी है और वह एक ऐसा ड्राइवर चाहते थे जो इस सिलसिले को जारी रख सके.

फ़ेरारी के ड्राइवर लूसा बदोएर का हाल के दिनों में प्रदर्शन ठीक नहीं रहा था. पिछली दो रेसों में ब्राज़ील के फ़ेलिपे मेसा के स्थान पर उतरे बदोएर संघर्ष करते नज़र आए इसलिए उनके स्थान पर फ़िशिकेला को लाने का फ़ैसला किया गया है. माल्या ने कहा," टोनियो के लिए अपने आप को साबित करने का मौक़ा मिला है ताकि वह दिखा सकें कि उनमें समर्पण है, स्पीड है, कि वह पेशेवर हैं और मुझे उम्मीद है कि वह यह ज़रूर साबित करेंगे."

अगस्त के आख़िरी हफ़्ते में विजय माल्या की फ़ोर्स इंडिया टीम ने फ़ॉर्मूला वन फ़र्राटा रेस में इतिहास रचते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था. इटली के ड्राइवर ज्यानकार्लो फिशिकेला ने बेल्जियम की ग्रां प्री में अपनी टीम को दूसरे नंबर पर ला खड़ा किया था. इसके साथ ही फ़ोर्स इंडिया को पहली बार फ़ॉर्मूला वन के पोडियम पर जगह मिल पाई थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार