1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"वर्ल्ड कप में उलटफेर को तैयार पाकिस्तान"

२१ फ़रवरी २०११

पाकिस्तान की अप्रत्याशित टीम अपने अंदाज में वर्ल्ड कप की शुरुआत करने को तैयार है. इंग्लैंड से अभ्यास मैच हारने के बाद भी कोच इंतखाब आलम का कहना है कि उनकी टीम पूरी तरह उत्साह में है.

https://p.dw.com/p/10Kw1
कोच इंतखाब आलमतस्वीर: AP

आलम ने कहा कि वह ग्रुप स्टेज के सभी छह मैच जीतना चाहते हैं, "लड़के जीत के साथ वर्ल्ड कप की शुरुआत करना चाहते हैं." उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के बाद पाकिस्तान की टीम ढाका से श्रीलंका पहुंच गई है. पाकिस्तान को बुधवार को पहला मैच केन्या की कमजोर टीम से खेलना है.

पाकिस्तान को दो वर्ल्ड कप जिता चुके इंतखाब आलम का कहना है कि वह किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेंगे. उनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने 1992 का वनडे वर्ल्ड कप और 2009 का ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप जीता है.

Kombo Pakistan Cricket Korruption Salman Butt Mohammad Asif und Mohammad Amir
घोटाले में फंसे खिलाड़ीतस्वीर: AP

उन्होंने कहा, "हमें पता है कि यह वर्ल्ड कप है और कोई भी टीम हार कर बाहर होने के लिए नहीं आई है. इसलिए हमें किसी भी टीम को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. चाहे वह टीम निचले रैंक की हो या फिर टॉप रैंक की."

आलम को इस बात का अफसोस नहीं कि पाकिस्तान अपने देश में वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेल रहा है. उनका कहना है, "हमें पता है कि कुछ अपरिहार्य कारणों से हम पाकिस्तान में अपने मैच नहीं खेल पा रहे हैं. लेकिन हम इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं. इस बारे में हमने दो महीने में कभी भी बात नहीं की."

पाकिस्तान सहित चार राष्ट्रों में इस साल का वर्ल्ड कप आयोजित होना था. लेकिन मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंका के राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर आतंकवादी हमले के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान से मेजबानी छीन ली और उसके मैच बाकी के देशों भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में बांट दिए.

उस हमले में आठ लोग मारे गए थे और श्रीलंका के सात राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी घायल हो गए. इसके बाद से पाकिस्तान में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया.

पाकिस्तान क्रिकेट जबरदस्त संकट में है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद सात खिलाड़ियों को टीम से निकाल दिया गया या उन पर जुर्माना लगा. फिर उनमें से छह की टीम में वापसी हो गई. उसके बाद सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर पर पैसे लेकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में नो बॉल फेंकने का आरोप साबित हुआ और वे लोग पांच साल तक के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए. अभी दो दिन पहले शोएब मलिक देर रात बांग्लादेश में अपने होटल पहुंचे, जिसके बाद उन पर जुर्माना लगाया गया. ऐसे में पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप का सफर आसान नहीं होगा.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी