1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वनडे में यूनुस की जगह मुश्किल

२४ अगस्त २०१०

पाकिस्तान को इकलौता ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप जिताने वाले यूनुस खान पर से अनिश्चितकाल का प्रतिबंध भले ही हट गया हो, लेकिन राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी में अभी वक्त लगेगा. इस हफ्ते वनडे टीम का एलान, पर यूनुस की जगह मुश्किल.

https://p.dw.com/p/OuZF
यूसुफ और यूनुसतस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक वनडे टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट से मुलाकात की. लेकिन इस दौरान यूनुस खान के नाम पर कोई फैसला नहीं किया गया.

पीसीबी सूत्र के मुताबिक बट को इस बात से नाराजगी है कि यूनुस खान ने पाबंदी हटाने के लिए सीधे उनसे संपर्क नहीं किया था. सूत्रों के मुताबिक अफरीदी और बट की बैठक के बाद यूनुस खान के नाम पर फैसला नहीं हो पाया. पीसीबी का मानना है कि यूनुस के सामने फॉर्म और फिटनेस की समस्या है.

यूनुस खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने पिछले साल का ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप जीता लेकिन इसके बाद टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम ने वनडे, टेस्ट और ट्वेन्टी 20 के सारे मैच गंवा दिए. इस दौरान टीम के अंदर अनुशासनहीनता और आपसी रंजिश की खबरें भी आईं.

खिन्न पीसीबी ने सात खिलाड़ियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए, जिनमें यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ पर अनिश्चितकाल के लिए पाबंदी लगाना शामिल था. यूसुफ ने तो क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन यूनुस ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. बाद में दोनों ही खिलाड़ियों की सजा खत्म हो गई. यूसुफ को तो पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया. लेकिन पीसीबी अध्यक्ष के साथ कड़ुवे रिश्तों की वजह से यूनुस को अभी जगह नहीं मिल पाई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें