1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लोकपाल बिल पर पहली बैठक खत्म

१६ अप्रैल २०११

गांधीवादी नेता अन्ना हजारे के आमरण अनशन खत्म करने के एक हफ्ते बाद शनिवार को लोकपाल बिल का मसौदा तैयार करने के लिए बनी समिति की पहली बैठक हुई. बैठक पर सह अध्यक्ष शांति भूषण के सीडी कांड का साया रहा.

https://p.dw.com/p/10udN
तस्वीर: picture alliance/dpa

बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने की. दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में हुई इस बैठक में वित्त मंत्री पी चिदंबरम के अलावा कपिल सिब्बल, एम वीरप्पा मोइली और सलमान खुर्शीद भी शामिल हुए. सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, संतोष हेगड़े, शांति भूषण और प्रशांत भूषण ने बैठक में हिस्सा लिया.

Kapil Sibal Minister HRD und Harshvardhan Neotia
टेलिकॉम मंत्री कपिल सिब्बलतस्वीर: UNI

बैठक से पहले ही शंति भूषण का सीडी विवाद तूल पकड़ चुका था लिहाजा इसका साया बैठक पर भी छाया रहा. इस सीडी में शांति भूषण, एक पूर्व कानून मंत्री और राजनीतिज्ञों मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह की बातचीत की रिकॉर्डिंग है. इस बातचीत में एक जज को प्रभावित करने के बारे में चर्चा हो रही है.

वरिष्ठ वकील शांति भूषण ने सीडी को जाली बताया है. उनके परिवार ने इस सीडी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी है.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि समिति मॉनसून सत्र में लोकपाल बिल पेश करना चाहती है. उन्होंने बताया कि समिति की अगली बैठक 2 मई को होगी. समिति की हर बैठक की ऑडियो रिकॉर्डिंग रखी जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें