1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लीबिया पर सैनिक कार्रवाई से बाहर होगा अमेरिका

२७ मार्च २०११

लीबिया पर नो फ्लाई जोन लागू कराने में जारी अमेरिकी सैनिकों की भूमिका अगले हफ्ते खत्म कर दी जाएगी. पश्चिमी देश लीबिया में गद्दाफी की पकड़ ढीली करने में जुटे.

https://p.dw.com/p/10iHu
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिकी टेलिविजन को दिए एक इंटरव्यू में रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने कहा कि गद्दाफी की सत्ता जल्दी ही बिखर सकती है. मंगलवार से शुरु हो रहे लंदन कांफ्रेंस में लीबिया के लिए राजनीतिक रणनीति तय की जाएगी जिससे कि गद्दाफी की 41 साल पुरानी सरकार को बदला जा सके. अमेरिका और पश्चिमी देशों ने 19 मार्च से लीबिया पर हमला शुरु किया जिससे की गद्दाफी की सेना को विद्रोही प्रदर्शनकारियों और आम लोगों के खिलाफ हमला करने से रोका जा सके. इसके साथ ही लीबिया पर नो फ्लाई जोन भी कायम कर दिया गया.

प्रदर्शनकारी आगे

अमेरिका और पश्चिमी देशों से मिली सहायता के दम पर लीबियाई विद्रोही पश्चिम की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और खोए हुए इलाकों को अपने वापस अपने कब्जे में करते जा रहे हैं. गद्दाफी की फौज कमजोर पड़ने लगी है और अमेरिकी रक्षा मंत्री के मुताबिक वो अपने हथियार एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा पा रहे,"उन लोगों के लिए बेनगाजी या ऐसे शहरों की तरफ बढ़ पाने की संभावना खत्म कर दी गई है."

Militäreinsatz in Libyen hat begonnen Britische Air-Force-Flugzeuge landen in Zypern NO FLASH
मुहिम तेजतस्वीर: dapd

तेज मुहिम का दावा

अमेरिकी टेलिविजन पर विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का भी इंटरव्यू प्रसारित हुआ है. दोनों नेताओं ने लीबिया से गद्दाफी को हटाने के लिए राजनीतिक समाधान की बात कही है और साथ ही ये भी कहा कि मुहिम तेज हो रही है मुमकिन है कि गद्दाफी की सेना और उसके सहयोगी भी उनका साथ छोड़ दें. रक्षा मंत्री गेट्स ने कहा,"हमारे औजारों के बक्से में हथौड़े के अलावा दूसरे औजार भी हैं और मुमकिन है कि बहुत जल्द गद्दाफी की सत्ता खुद बिखर जाए.इस हफ्ते या अगले हफ्ते से हम सैनिक गतिविधियों से बाहर निकलना शुरु कर देंगे." इसके साथ ही गेट्स ने इस बात पर भी जोर दिया कि राष्ट्रपति ओबामा ने पहले ही सीमित कार्रवाई की बात कही है. गेट्स के मुताबिक,"लीबिया के बारे में वहां की जनता को ही आखिरी फैसला करना है मुमकिन है कि संयुक्त राष्ट्र इसमें कोई भूमिका निभाए."

इलाकों की रक्षा

इस बीच लीबिया में अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभियान की जिम्मेदारी लेने की तैयारी में जुटे नाटो ने कहा है कि वो ताकत का इस्तेमाल नागरिकों और आबादी वाले इलाकों की रक्षा तक सीमित रखेगा. ब्रसेल्स में नाटो देशों की बैठक में तय योजना में ये नहीं कहा गया कि नाटो गद्दाफी के पक्ष या विपक्ष में काम करेगा बल्कि गठबंधन सेना लीबिया में चल रही जंग निष्पक्ष रह कर आम नागरिकों की रक्षा के लिए काम करेगी.

No Flash Libyen Rebellen 26.03.2011
दो शहरों पर कब्जातस्वीर: dapd

तेल निर्यात फिर से

इस बीच लीबिया में विद्रोहियों ने कहा है कि वो अपने कब्जे वाले इलाके से अगले हफ्ते तेल का निर्यात शुरू कर देंगे. विद्रोहियों के मुताबिक उनके कब्जे वाले इलाके में हर दिन 100,000 से 130,000 बैरल तेल का उत्पादन हो रहा है. विद्रोहियों के आर्थिक, वित्तीय और तेल मामलों के प्रतिनिधि ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया,"जल्दी ही हमारी तेल उत्पादन क्षमता 3 लाख बैरल प्रतिदिन पहुंच जाएगी और हम जल्दी ही निर्यात शुरु कर देंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें