1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'लाहौर हमले में भारत का हाथ नहीं'

१० अप्रैल २००९

भारत ने लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर चरमपंथी हमले के पीछे हाथ होने से इन्कार किया है. पाकिस्तान के एक पुलिस अधिकारी ने कहा था कि इस बात के सुबूत मिले हैं कि लाहौर हमले में भारत की भूमिका थी.

https://p.dw.com/p/HUg2
हैलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थान पर पहुंची श्रीलंकाई टीमतस्वीर: AP

पाकिस्तान पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि 3 मार्च को श्रींलंका की क्रिकेट टीम पर लाहौर में हुए आतंकवादी हमले के पीछे भारत का हाथ होने के विश्वसनीय सुबूत मिले हैं. हालांकि कुछ ही घंटों के भीतर इस बयान को वापिस ले लिया गया और कहा कि भारत समर्थक अफ़गानी संगठनों ने लाहौर में श्रीलंकाई टीम और पुलिस ट्रेनिंग केन्द्र पर हमला किया था.

Anschlag auf Cricket Team in Pakistan
खिलाड़ियों को ले जा रही बस बनी निशानातस्वीर: AP

भारत के विदेश राज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि भारत पर किसी ने इस तरह के आरोप नहीं लगाए हैं और भारत ख़ुद आतंकवादी हमलों का निशाना रहा है. आनंद शर्मा के अनुसार दुनिया भर को यह बात पता है कि आतंकवादी संगठन कहां से अपनी गतिविधियों का संचालन करते हैं और भारत में होने वाले आतंकवादी हमलों को कौन अंजाम दे रहा है.

विदेश राज्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा तंत्र के लिए ज़रूरी है कि भारत पर आरोप लगाने के बजाय अपने देश में स्थिति नियंत्रण में लाने के प्रयास किए जाने चाहिए. आनंद शर्मा के मुताबिक़ इस तरह के आरोपों से कुछ हासिल नहीं होगा.

रिपोर्ट - एजेंसियां

एडीटर - एस गौड़