1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोच के पहले छह हैट ट्रिक

१ मार्च २०११

वेस्ट इंडीज ने लगातार चौथे वर्ल्ड कप में हैट ट्रिक की परंपरा को कायम रखा. भारतीय उप महाद्वीप के बाहर के वह सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में हैट ट्रिक ली है. पहला हैट ट्रिक भारत के चेतन शर्मा के नाम है.

https://p.dw.com/p/10Qyr
तस्वीर: picture-alliance/dpa

वर्ल्ड कप क्रिकेट की पहली हैट ट्रिक 1987 में ही ली जा चुकी थी, जब भारत के चेतन शर्मा की गेंदें न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बन कर बरसी थीं. इसके बाद 12 साल तक वर्ल्ड कप ने हैट ट्रिक नहीं देखी. फिर हर बार के वर्ल्ड कप में हैट ट्रिक होती रही. देखिए किसने कब ली हैट ट्रिकः

1987: चेतन शर्मा (भारत) बनाम न्यूजीलैंड (केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ, इवान चैटफील्ड)

1999: सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) बनाम जिम्बाब्वे (हेनरी ओलंगा, एडम हकल, पोमी एमबांगे)

2003: चामिंडा वास (श्रीलंका) बनाम बांग्लादेश (हनान सरकार, मोहम्मद अशरफुल, एहसानुल हक)

2003: ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम केन्या (केनेडी ओटीनो, बृजल पटेल, डेविड ओबुया)

2007: लसित मलिंगा (श्रीलंका) बनाम दक्षिण अफ्रीका (शॉन पोलक, एंड्रयू हॉल, याक कालिस, मखाया एंटिनी) मलिंगा ने लगातार चार गेंद में चार विकेट लिए.

2011: केमर रोच (वेस्ट इंडीज) बनाम नीदरलैंड्स (पीटर सीलार, बर्नार्ड लूट्स, बेरेंड वेस्टडिक)

संकलनः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें