1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रॉडिक का भी संन्यास

३१ अगस्त २०१२

किम क्लाइस्टर्स के संन्यास के बाद अब अमेरिकी टेनिस स्टार एंडी रॉडिक ने घोषणा की है कि यूएस ओपन उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा और इसके बाद वे पेशेवर टेनिस को विदा कह देंगे.

https://p.dw.com/p/161Yj
तस्वीर: AP

कभी विश्व के चोटी के खिलाड़ी रहे रॉडिक का फैसला फ्रांस के जो विलफ्रीड सोंगा की हार के बाद आया, जो पुरुष मुकाबले में बाहर निकलने वाले पहले चर्चित खिलाड़ी बने. यूएस ओपन के चैंपियन रह चुके रॉडिक ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें पहले राउंड में राइन विलियम्स के खिलाफ जीत के दौरान महसूस हुआ कि उनके अंदर टूर पर बने रहने की इच्छा खत्म हो गई है.

गुरुवार को 30 साल के हुए रॉडिक ने कहा, "मुझे लगता है कि अब समय हो गया." उन्होंने कहा, "मैं सारा साल सोचता रहा कि मैं जब इस टूर्नामेंट में आऊंगा तो मुझे पता होगा. जब मैं पहला राउंड खेल रहा था, मैं समझ गया. मैं एक बार और यहां होने की कल्पना नहीं कर पाया."

Wimbledon Roger Federer
तस्वीर: AP

शुक्रवार रात आर्थर ऐश स्टेडियम में रॉडिक का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के बैर्नार्ड टोमिच से है. लेकिन अब यह मैच बदले हुए माहौल में होगा. रॉडिक को विम्बलडन के फाइनल में तीन बार हराने वाले टॉप सीडेड रोजर फेडरर ने उनके संन्यास पर टिप्पणी करते हुए कहा, "वे महान चैंपियन और महान इंसान हैं." फेडरर ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आप टोमिच के लिए मुश्किल कर देंगे. मैं मैच देखूंगा."

फेडरर ने स्वीकार किया कि वे रॉडिक के संन्यास से दुखी हैं. विम्बलडन जीतने में रॉडिक की विफलताओं के बावजूद फेडरर ने कहा कि वे उन्हें हमेशा विम्बलडन चैंपियन मानेंगे. फेडरर ने रॉडिक को 2004, 2005 और 2009 के फाइनलों में हराया. दोनों के अंतिम मैच का फैसला 16-14 से हुआ. फेडरर ने कहा कि रॉडिक वह मैच जीत सकते थे.

Olympia London 2012 Tennis Frauen
तस्वीर: AP

14 बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सेरेना विलियम्स ने कहा कि उन्हें कुछ दिनों से पता था कि रॉडिक संन्यास लेने जा रहे हैं. गुरुवार को टूर्नामेंट में अपना 60वां मैच जीतने के बाद 30 वर्षीया सेरेना ने कहा, "उन्होंने मुझसे पिछले साल यह कहा था. उन्होंने मुझसे फिर कहा जब मैं साल के अंत में उनसे मिलने ऑस्टिन में उनके घर गई थी." तीन बार यूएस चैंपियन रह चुकीं सेरेना ने कहा, "मैं जब से टूर पर हूं, लगता है कि एंडी हमेशा वहां थे." सेरेना ने कहा कि रॉडिक का अमेरिकी टेनिस में बड़ा योगदान रहा है.

यूएस ओपन में तीसरे राउंड में पहुंचने वाले 32 वर्षीय जेम्स ब्लेक ने कहा कि उन्हें आधी उम्मीद थी कि रॉडिक खेलना जारी रखेंगे. मायामी में फेडरर को हराने और ईस्टबोर्न में चैंपियन बनने के बाद साबित हो गया कि वे अभी भी टॉप खिलाड़ियों को हरा सकते हैं. वीनस विलियम्स ने जर्मनी की आंजेलिक कैर्बर से हारने के बावजूद कहा कि वे रॉडिक का रास्ता अख्तियार नहीं करेंगी. उन्होंने रॉडिक को महान अमेरिकी चैंपियन बताते हुए कहा, "मैं उन्हें मिस करूंगी."

रॉडिक का कार्यकाल रोजर फेडरर और रफाएल नडाल जैसे महान टेनिस खिलाड़ियों का दौर रहा और 2003 के अमेरिकी ओपन के अलावा वह कोई और ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत पाए.

एमजे/एजेए (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें