1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस ने मान्यता दी, पश्चिम भन्नाया

२६ अगस्त २००८

रूसी संसद ने सोमवार को राष्ट्रपति से सिफ़ारिश की थी कि जॉर्जिया के प्रदेशों अबख़ाज़िया और दक्षिणी ओसेतिया को स्वतंत्र मान लिया जाय. राष्ट्रपति मेदवेदेव ने अब यह मान्यता देकर पश्चिम के साथ तनाव को चरम पर पहुँचा दिया है.

https://p.dw.com/p/F5Ij
रूस के राष्ट्रपति मेदवेदेव ने दक्षिणी ओसेतिया और अबख़ाज़िया की स्वतमत्रता को मान्यता देने की घोषणा टेलीविज़न पर कीतस्वीर: AP

रूसी संसद की अनुशंसा राष्ट्रपति मेदवेदेव के लिए बाध्यकारी नहीं थी. हर हालत में वे कुछ और समय तक प्रतीक्षा तो कर ही सकते थे. लेकिन, उन्होंने रूसी संसद द्वारा एकमत से पारित प्रस्ताव के दूसरे ही दिन अबख़ाज़िया और दक्षिणी ओसेतिया को स्वतंत्र देशों के तौर पर मान्यता देने की घोषणा कर दी. रूसी टेलीविज़न पर यह घोषणा करते हुए उन्होंने कहाः

"अपनी राजनैतिक समस्याओं को हल करने के लिए गत आठ अगस्त को साकाशविली ने नरसंहार का रास्ता अपनाया. इसके साथ ही उन्होंने एक ही देश में शांतिपूर्वक एक साथ रहने के दक्षिणी ओसेतियाइयों, अबखाज़ों और जॉर्जियाइयों की सारी आशाओं पर तुषारापात कर दिया... स्वतंत्रता की मान्यता दक्षिणी ओसेतियाई और अबखाज़ी जनता की स्वतंत्रता-कामना के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र, 1975 के हेलसिंकी के यूरोपीय सुरक्षा और सहयोग सम्मेलन वाले समापन समझौतों और अंतरराष्ट्रीय क़ानून के अन्य दस्तावेजों के अनुकूल है. मैं इस के साथ रूसी संघ द्वारा दक्षिणी ओसेतिया और अबख़ाज़िया की स्वतंत्रता को मान्यता देने की आज्ञप्तियों पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ."

Karte Georgien mit Abchrasien und Südossetien
जॉर्जिया के धुर पश्चिम में अबख़ाज़िया और बीच मे दक्षिणी ओसेतिया पड़ता हैतस्वीर: AP Graphics

रूसी राष्ट्रपति की इस घोषणा के बाद से यूरोपीय संघ और अमेरिका सहित नाटो देशों के बीच खलबली मच गयी है. चारो तरफ़ से निन्दा-आलोचना की बौछार हो रही है. घोषणा के सीधे शिकार जॉर्जिया की सरकार ने कहा कि रूस अपने इस निर्णय के कारण अकेला पड़ जायेगा.

इस समय एस्तोनिया की यात्रा कर रही जर्मन चांसलर अंगेला मेर्कल ने रूसी घोषणा को पूरी तरह अस्वीकारणीय बताते हुए कहा कि वह जॉर्जिया की क्षेत्रीय अखंडता के विरुद्ध है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय क़ानून का भी उल्लंघन है. जर्मनी के विदेशमंत्री फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर ने कहा कि यह क़दम एक सार्वभौम पड़ोसी देश की क्षेत्रीय अक्षुणता की अवहेलना करता है, इसलिए खेदजनक है. यूरोपीय संघ के वर्तमान अध्यक्ष फ्रांस के विदेशमंत्रालय ने इसे एक "दुखद" निर्णय बताया. अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और विदेशमंत्री कोंडोलीज़ा राईस ने रूस की मान्यता को अंतरराष्ट्रीय क़ानून के विरुद्ध बताते हुए उसकी निन्दा की.

रूस की घोषणा का स्वागत केवल अबख़ाज़िया और दक्षिणी ओसेतिया की स्वघोषित सरकारों के राष्ट्रपतियों ने ही किया. इन दोनो प्रदेशों में रूसी मूल के लोगों का भारी बहुमत है. वहाँ लोगों ने सड़कों पर आ कर खुशियाँ मनायीं.