1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राष्ट्रीय हितों का ख्याल करेंगे: गिलानी

२१ फ़रवरी २०११

अमेरिकी राजनयिक रेमंड डेविस की रिहाई को लेकर पाकिस्तान नरम पड़ने लगा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा, सरकार राष्ट्रीय हितों से कोई समझौता नहीं करेगी. लेकिन ये राष्ट्रीय हित क्या हैं, यह नहीं बताया.

https://p.dw.com/p/10L7p
तस्वीर: picture-alliance/dpa

लचीलेपन के संकेत देते हुए गिलानी ने कहा, ''हम सबसे पहले अपने देश को रखेंगे. हम पाकिस्तान के हित में होने वाला बेहतर कदम उठाएंगे.'' विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि सरकार अमेरिका राजनयिक की रिहाई की कोशिशें कर रही है. आरोपों के मुताबिक फर्जी दस्तावेजों के जरिए डेविस को राजनयिक लाभ देने की तैयारी की जा रही है.

प्रधानमंत्री ने ऐसी रिपोर्टों और आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा, ''आपको फिक्र नहीं करनी चाहिए. एक जिम्मेदार सरकार देश के हितों के लिए काम कर रही है.'' अमेरिकी अधिकारी डेविस को पिछले महीने लाहौर से गिरफ्तार किया गया. डेविस ने लाहौर में दिन दहाड़े दो लोगों को गोली मार दी. अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि मारे गए लोग उन्हें लूटने की कोशिश कर रहे थे.

डेविस अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के अधिकारी हैं. ऐसी भी रिपोर्टें हैं कि मृतक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहे थे. काम के सिलसिले में ही डेविस का पीछा किया जा रहा था.

डेविस के मुद्दे पर अमेरिका और पाकिस्तान के बीच गहरे मतभेद उपजे. अमेरिका पाकिस्तान को चेतावनी दे चुका है कि वह राजनयिक अधिकारों का उल्लंघन न करे और डेविस को बिना शर्त रिहा करे. वहीं पाकिस्तानी अदालत डेविस को रिहा करने से इनकार कर चुकी है. पाकिस्तानी तालिबान ने भी धमकी देते हुए कहा है कि जो भी पाकिस्तानी अधिकारी डेविस की रिहाई के प्रयास में शामिल होगा, उसकी हत्या कर दी जाएगी.

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक बातचीत फिलहाल बंद है. अमेरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तान के दौरे टाल दिए हैं. अमेरिका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाली त्रिपक्षीय बातचीत भी टाली जा चुकी है. लेकिन अब दोनों पक्षों के ओर नरमी के संकेत दिखाई पड़ रहे हैं. अमेरिका ने पाकिस्तान को अगले पांच साल में साढ़े सात अरब डॉलर की आर्थिक सहायता देने का वादा किया है और यह पाकिस्तान के राष्ट्रीय हित में भी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम