1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रा वन ने छीन लिया शाहरुख का सुख चैन

२५ सितम्बर २०११

दिवाली पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में रा वन भी है. शाहरुख खान की यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म कही जा रही है. और शाहरुख दावा करते हैं कि इससे बेहतर अब तक कुछ नहीं हुआ.

https://p.dw.com/p/12frz
तस्वीर: picture alliance / Photoshot

शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है. उनसे जुड़ी हर फिल्म, हर घटना भव्य पैमाने पर होती है. पिछले कई साल से वह अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी फिल्म रा वन में व्यस्त हैं. बॉलीवुड की यह सबसे महंगी फिल्म है. सुपरहीरो के कॉन्सेप्ट आधारित इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि इसके स्पेशल इफेक्ट्स हॉलीवुड के स्तर के हैं. पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है और खुद शाहरुख को पता नहीं कि कितनी रकम वह इस फिल्म पर खर्च कर चुके हैं क्योंकि अभी भी काम चल रहा है. दिवाली पर यह फिल्म रिलीज होने जा रही है क्योंकि दिवाली को शाहरुख अपने लिए लकी मानते हैं.

Shah Rukh Khan Ra. One
तस्वीर: picture alliance / Photoshot

पिछले दिनों मुंबई में भव्य पैमाने पर रा वन का म्यूजिक लॉन्च हुआ. इस कार्यक्रम पर खर्च की गई रकम से एक छोटी-मोटी फिल्म बनाई जा सकती थी. किंग खान रा वन के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते और बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता ही उनका एकमात्र ध्येय है.

यह फिल्म हमारी बेबी है

इसी इवेंट में जब शाहरुख से पूछा गया कि जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वह कैसा महसूस कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "बेटी की बिदाई के पहले जैसे एक पिता महसूस करता है, वैसी ही कुछ मेरी भी फीलिंग है. यह फिल्म हमारी बेबी है. बड़े प्यार से हमने इसे बनाया है. हजारों लोगों ने दिन-रात मेहनत की है."

उम्मीद से ज्यादा पाएंगे दर्शक

पिछले कुछ महीनों से शाहरुख जबरदस्त प्रचार कर रहे हैं. बहुत ज्यादा उम्मीदें जगाना भी खतरे से खाली नहीं होता है. ऐसे कई उदाहरण आपको बॉलीवुड में मिल जाएंगे. जब शाहरुख से पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात का डर नहीं है, तो तपाक से पूरे आत्मविश्वास के साथ नंबर वन सितारे की तरह उन्होंने कहा, "मेरी फिल्म से ज्यादा अपेक्षाएं नहीं होंगी तो भला किससे होंगी. मुझे उम्मीद है कि दर्शक जितनी उम्मीद लेकर थिएटर में आएंगे उससे ज्यादा उन्हें मिलेगा. फिल्म की कहानी वैसी ही है जैसी कि एक सुपरहीरो की फिल्म में होती है. बुराई पर अच्छाई की जीत इसमें भी है, लेकिन ऐसा प्रस्तुतिकरण आज तक हिन्दी फिल्मों में नहीं दिखाया गया है."

बुराई का नाम है रा वन

जब अच्छाई की जीत दिखाई गई है तो फिल्म का नाम खलनायक "रा वन" पर आधारित क्यों है? इसके जवाब में शाहरुख कहते हैं, "यह सवाल मुझसे कई लोगों ने, दोस्तों ने और यहां तक कि करण जौहर ने भी पूछा था कि फिल्म का नाम हीरो के नाम पर क्यों नहीं रख रहे हो. मेरा मानना है कि इस फिल्म को देखने वाले दर्शकों में सबसे ज्यादा बच्चे होंगे. रा वन एक बुराई का नाम है। इस बुराई का क्या हश्र फिल्म में होता है, उसे देखकर वे कुछ सीखेंगे. इसलिए मैंने विलेन के नाम पर फिल्म का नाम रखना उचित समझा."

Premiere des neuen Films von Bollywood-Star Shah Rukh Khan
तस्वीर: webdunia

हम किसी से कम नहीं

रा वन के स्पेशल इफेक्ट्स की चर्चा करते हुए वह कहते हैं, "कब तक हम हैरी पॉटर या बैटमैन के स्पेशल इफेक्ट्स और क्वॉलिटी की चर्चा करते रहेंगे? कब तक विदेशी फिल्मों को सराहते रहेंगे? मैं दिखाना चाहता हूं कि भारत में भी उसी स्तर की फिल्में बन सकती हैं. हम भी किसी से कम नहीं हैं. बॉलीवुड का भी अपना सुपरहीरो हो सकता है."

रा वन के लिए जीतोड़ मेहनत के बाद किंग खान अब थोड़ा आराम करना चाहते हैं. अपने बच्चों के साथ वक्त गुजारना चाहते हैं. उसके बाद उनकी चार नई फिल्में शुरू होने वाली हैं.

करीना सफलता के प्रति आश्वस्त

वैसे शाहरुख को यह बात खुशी दे सकती है कि फिल्म की हीरोइन करीना कपूर रा वन की सफलता के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने तो भविष्यवाणी भी कर दी है कि फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनस करेगी. बेबो एकमात्र ऐसी नायिका हैं जिनकी तीन फिल्में 3 इडियट्स, गोलमाल 3 और बॉडीगार्ड सौ करोड़ से ज्यादा व्यवसाय कर चुकी हैं. जल्दी ही इस लिस्ट में रा वन भी शामिल होगी, ऐसा उन्हें विश्वास है.

Kareena Kapoor 2010 Colombo, Sri Lanka
तस्वीर: AP

नंबर वन हीरोइन करीना

क्या उन्हें बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन कहा जा सकता है, यह पूछने पर करीना थोड़ा शरमाते हुए कहती हैं, "यह मैं कैसे कह सकती हूं, मैं तो इतना जानती हूं कि सफलता का कोई मंत्र नहीं होता. मैं लकी हूं कि मुझे अच्छी स्क्रिप्ट, उम्दा भूमिकाएं, प्रतिभाशाली निर्देशकों और हीरो का साथ मिला." रा वन के बारे में करीना कहती हैं, "पहली बार मैंने इतने बड़े बच्चे की मां का रोल किया है. मेरा रोल भी कम नहीं है. भले ही यह सुपरहीरो की फिल्म है, एक्शन इसका प्लस पॉइंट है, लेकिन एक प्यारी-सी प्रेम कहानी भी दर्शकों को देखने को मिलेगी."

शाहरुख की राह में अर्जुन ने बिछाए कांटे

रा वन की रिलीज का अर्जुन रामपाल भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि रा वन का नाम भी बॉलीवुड के मशहूर विलेन गब्बर सिंह और मोगेम्बो के साथ लिया जाएगा. अर्जुन कहते हैं, "ओम शांति ओम में मैंने शाहरुख की राह में कांटे बिछाए थे. रा वन में भी मैंने उनका सुख-चैन सब छीन लिया है. दर्शक जब फिल्म देखकर निकलेंगे तो जी वन के साथ रा वन भी उन्हें याद रहेगा."

रिपोर्टः वेबदुनिया

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें