1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

पॉर्नहब के खिलाफ मुकदमा

१८ जून २०२१

अमेरिका में 34 महिलाओं ने पॉर्नहब के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. महिलाओं ने पॉर्नहब और उसकी मालिकाना कंपनी पर बलात्कार और यौन शोषण वाले वीडियो से मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है.

https://p.dw.com/p/3v9Ix
तस्वीर: picture-alliance/Geisler-Fotopress/C. Hardt

पॉर्नहब पूरी दुनिया में एडल्ट वीडियो की सबसे बड़ी वेबसाइटों में से एक है. शिकायतकर्ताओं के वकीलों ने वेबसाइट पर नाबालिगों के वीडियो से भी मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पॉर्नहब ने बच्चों की पोर्नोग्राफी और "दूसरे हर तरह" बिना सहमति के बनाई गई यौन सामग्री का एक परिपूर्ण बाजार बना दिया है और वो चाहते हैं कि कंपनी उनके मुवक्किलों को इसका हर्जाना दे.

उन्होंने पॉर्नहब को चलाने वाली कंपनी 'माइंडगीक' पर एक "क्लासिक आपराधिक उपक्रम" होने का आरोप लगाया है जिसका व्यापार का तरीका ही है बिना सहमति वाली यौन सामग्री से कमाई करना. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पॉर्नहब "संभवतः उत्तरी अमेरिका और उससे बाहर भी बच्चों की पोर्नोग्राफी का सबसे बड़ा अनियंत्रित भंडार है." बल्कि शिकायतकर्ताओं का कहना है, "यह बलात्कार का मामला है, पोर्नोग्राफी का नहीं."

शिकायत करने वाली सभी महिलाएं अमेरिका के अलावा दूसरे देशों में भी रहती हैं और उनमें से एक को छोड़ कर सब अपना नाम गुप्त रखना चाहती हैं. 14 ने कहा कि जब उनका वीडियो बनाया गया था तब वो नाबालिग थीं और उन्हें "बच्चों के अवैध यौन व्यापार का शिकार" माना जाए. इन महिलाओं के वकीलों में से एक माइकल बाओ ने एक समाचार संस्था को बताया कि अदालत माइंडगीक को आदेश दे सकती है कि वो उनके मुवक्किलों को लाखों रुपए हर्जाना दे.

Pornhub Webseite
पॉर्नहब को हर महीने कुल मिलाकर 13 करोड़ बार देखा जाता है.तस्वीर: Pornhub

नाबालिगों के अश्लील वीडियो

अपना नाम जाहिर करने वाली इकलौती शिकायतकर्ता सेरेना फ्लेटेस ने बताया कि उन्हें 2014 में पता चला कि उनका एक "नग्न, अश्लील वीडियो" पॉर्नहब पर बिना उनकी इजाजत के अपलोड किया गया था. यह वीडियो जब वो 13 साल की थीं तब उनके बॉयफ्रेंड ने उन पर दबाव डाल कर बनवाया था. यह वीडियो काफी समय तक ऑनलाइन रहा और अंत में सेरेना ने अपनी मां होने का नाटक करते हुए पॉर्नहब को उसे हटाने के लिए कहा.

लेकिन इसके बावजूद वीडियो कई हफ्तों तक नहीं हटाया गया और इस दौरान उसे कई अलग अलग यूजरों ने डाउनलोड कर फिर से अपलोड किया. हर वीडियो को हटाने के लिए एक नया आवेदन करना पड़ता है. शिकायतकर्ताओं के वकीलों ने माइंडगीक पर पीड़िताओं को बदनाम करने के लिए ऑनलाइन एक "गैसलाइटिंग अभियान" चलाने और उन्हें "शारीरिक हिंसा और हत्या की धमकी" देने का भी आरोप लगाया है.

भुगतान कंपनियों की भूमिका

Internet - Pornographie
न्यू यॉर्क टाइम्स ने दावा किया था कि पॉर्नहब पर बच्चों की पोर्नोग्राफी और बलात्कार के वीडियो जैसी गैर कानूनी सामग्री हैतस्वीर: picture-alliance/empics/Y. Mok

वे भुगतान कंपनी वीसा के खिलाफ भी मुकदमा कर रहे हैं. उनका आरोप है कि वीसा ने माइंडगीक को सेवाएं दे कर "जानबूझ कर" अवैध व्यापार से मुनाफा कमाया है. वीसा और मास्टरकार्ड दोनों ने पॉर्नहब को दिसंबर में भुगतान सेवाएं देना बंद कर दिया था. ऐसा उन्होंने न्यू यॉर्क टाइम्स अखबार के एक खुलासे के बाद किया था, जिसमें अखबार ने दावा किया था कि वेबसाइट पर बच्चों की पोर्नोग्राफी और बलात्कार के वीडियो जैसी गैर कानूनी सामग्री है.

मुकदमे में दावा किया गया है कि माइंडगीक 100 से भी ज्यादा पोर्नोग्राफिक वेबसाइटें चलाती है, जिनमें पॉर्नहब, रेडट्यूब, ट्यूब8 और यूपॉर्न शामिल हैं. इन वेबसाइटों को हर महीने कुल मिलाकर 3.5 अरब बार देखा जाता है. इनमें से अकेले पॉर्नहब को 13 करोड़ बार देखा जाता है. मोंट्रियल स्थित माइंडगीक ने "आपराधिक उपक्रम" चलाने के आरोपों को "अनर्गल, लापरवाही भरा और पूरी तरह से झूठा" बताया है. पॉर्नहब ने भी अवैध व्यापार के आरोपों से इनकार किया है और गैर कानूनी सामग्री से मुकाबला करने के लिए कई कदमों की घोषणा की है.

सीके/एए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी