1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरो क्वालीफाइंग: जर्मनी ने ऑस्ट्रिया को हराया

४ जून २०११

यूरो कप 2012 के लिए क्वालीफाइंग मैच में जर्मनी ने ऑस्ट्रिया को 2-1 से हराया. ऑस्ट्रिया को हराने में जर्मनी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. ड्रॉ की ओर बढ़ते मैच का रुख मारियो गोमेज ने खेल खत्म होने से एक मिनट पहले गोल कर मोड़ा.

https://p.dw.com/p/11U6y

अपने पहले पांच मैच जीतने वाले जर्मनी ने हाफ टाइम से एक मिनट पहले बढ़त ले ली. विएना में खेले गए मैच में गोमेज ने कॉर्नर के जरिए मिली गेंद को गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की. लेकिन ऑस्ट्रिया ने पांच मिनट बाद ही मैच को बराबरी पर ला दिया. डेविड अल्बा ने क्रॉस दिया लेकिन आर्ने फ्रेडरिष ने अपने ही गोल में डाल दिया. इसके बाद मैच खत्म होने से एक मिनट पहले ही मारियो गोमेज ने गोल ठोंक कर जर्मनी को 2-1 से जीत दिला दी.

इस जीत के बाद जर्मनी के छह मैचों में 18 अंक हो गए हैं जबकि ऑस्ट्रिया के 7 अंक हैं. जर्मनी ने माना कि इस मैच की जीतने में भाग्य ने साथ दिया. जर्मनी के कप्तान योआखिम ल्योव ने कहा, "हमें मानना होगा कि हम किस्मत से यह मैच जीते. ऑस्ट्रियाई टीम ने भी कड़ा संघर्ष किया. हमने काफी गलतियां की हैं. लेकिन आज जैसे मैच में सिर्फ परिणाम ही मायने रखता है." यूरो 2012 के लिए क्वालीफिकेशन में जर्मनी शानदार ढंग से अपने सफर पर है.

Länderspiel Österreich Deutschland Juni 2011 EM-Qualifikation
तस्वीर: dapd

जर्मनी के स्ट्राइकर लुकास पोडोलस्की के मुताबिक मैदान पर रोमांचित कर देने वाला माहौल था और उम्मीद के मुताबिक यह मुश्किल मैच साबित हुआ. "दूसरे हाफ में ऑस्ट्रिया ने कड़ी टक्कर दी और हमारे ऊपर काफी दबाव डाला. वे भी एक अंक के हकदार थे." मारियो गोमेज के गोल करने से पहले ऑस्ट्रिया ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था जिसकी उसे काफी जरूरत थी. अगर यह मैच ड्रॉ होता तो इसे उलटफेर माना जाता.

पोडोलस्की का कहना है कि जिस तरह से ऑस्ट्रिया की टीम खेली, अगर आगे भी वह ऐसे खेलना जारी रखती है तो उनका अच्छा भविष्य है. ऑस्ट्रियाई कप्तान क्रिस्टियान फुक्स ने बताया, "हम इसी तरह के प्रदर्शन की बात कर रहे थे. हमें ज्यादा आत्मविश्वास की जरूरत है और आज हमने अपनी रणनीति पर पूरी तरह अमल किया. हम अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व कर सकते हैं."

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम