1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यू ट्यूब स्टार जेमा पिक्सी हिक्सन

२६ अगस्त २०११

इंटरनेट के दौर में स्टार बनने के लिए बड़ा ब्रेक मिलने का इंतजार नहीं करना पड़ता. अगर हुनर है तो लोगों की नजर पड़ते देर नहीं लगती. ऐसा ही एक उभरता सितारा है जेमा पिक्सी हिक्सन. इस सितारे को रोशनी से डर लगता है.

https://p.dw.com/p/12O06
जेमा पिक्सी हिक्सनतस्वीर: picture-alliance/dpa

यू ट्यूब पर लोग अधिकतर अपने मोबाइल फोन और कैमरे से वीडियो अपलोड करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए यह एक माध्यम है अपनी कला दिखाने का, दुनिया को बताने का कि उनके पास हुनर है. तीन साल पहले कनाडा के 14 वर्षीय जस्टिन बीबर को यू ट्यूब पर ही खोजा गया था. आज यह नौजवान संगीत की पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. इसी तरह का एक नया सितारा जेमा पिक्सर हिक्सन की शक्ल में उभर कर आ रहा है.

बेड रूम में स्टूडियो

20 साल की हिक्सन के इंटरनेट पर लाखों चाहने वाले हैं. ब्रिटेन की रहने वाली हिक्सन अधिकतर यू ट्यूब पर रिहाना, लेडी गागा, बिओंसे और ब्रिटनी स्पीयर्स के गाने गाती हुई दिखती हैं. लम्बे सुनहरे बाल, छोटी छोटी आंखों पर ढेर सारा मेक अप और एक पतला सा चेहरा उन्हें पॉप स्टार वाली लुक देता है. हिक्सन के वीडियो देखने वाले लोगों को उनके कमरे की दीवार पर लगे सुनहरे वॉल पेपर की अच्छी पहचान है.

दरअसल हिक्सन अपनी इस लुक के साथ कमरे के बाहर जा ही नहीं सकती. उन्हें एक अजीबो गरीब मानसिक बीमारी है - एगोराफोबिया, यानी खुली जगह का डर. इस डर के कारण हिक्सन अपने कमरे से बाहर नहीं निकलती. इसीलिए उनकी हर वीडियो में एक ही बैक ग्राउंड दिखता है - उनका बेड रूम. उन्होंने अपने बेड रूम को ही अपना छोटा सा स्टूडियो बना लिया है, जहां वह माइक के आगे गाने रिकॉर्ड करती हैं और उनका वीडियो भी तैयार करती हैं. रिकॉर्डिंग स्टूडियो के साथ साथ उन्होंने अपने कमरे में एक छोटा सा मेक अप स्टूडियो भी बनाया है. पूरी तरह तैयार हो कर ही वह कैमरे के सामने आती हैं. इंटरव्यू भी वह वीडियो चैटिंग के जरिए ही दे पाती हैं.

बन गए लाखों दोस्त

हिक्सन की आवाज को लोगों ने इतना पसंद किया कि अब वह अपने खुद के गाने लिखने और गाने लगी हैं. अपने फैन्स से वह यू ट्यूब और फेसबुक के जरिए बातें भी करती हैं. कोई उनसे उनके बालों के असली रंग के बारे में पूछता है तो कोई नए गीतों की फरमाइश करता है. हिक्सन बताती हैं कि इतने सारे ऑनलाइन फ्रेंड्स होने के कारण उन्हें अब अकेलेपन का एहसास नहीं होता. फेसबुक पर हिक्सन के बीस हजार फैंस हैं. चीन की वीडियो वेब साइट योकू पर हिक्सन का लेडी गागा वाला अली इन्द्रो गाना सबसे ज्यादा देखा गया है.

बीमारी के कारण उन्हें अपना सारा वक्त भले ही अपने कमरे में ही बिताना पड़ता हो, लेकिन इसका उन्हें मलाल नहीं है. ब्रिटेन के अखबार 'डेली मिरर' को दिए एक इंटरव्यू में हिक्सन ने कहा, "यू ट्यूब द्वारा मुझे जो पब्लिसिटी मिली है उसने मुझे एक मौका दिया है कि मैं पूरी दुनिया में लोगों के साथ अपने गाने बांट सकूं. और ऐसा करने के लिए मुझे अपने बेड रूम से बाहर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती."

एगोराफोबिया के दौरे

हिक्सन को छह साल की उम्र से यह बीमारी है. बचपन में जब वह बाहर जाती थीं तो उन्हें दौरे पड़ते थे. शॉपिंग मॉल जैसी जगह में घुसते ही वह घबरा जाती थी और कई बार बेहोश भी हो जाती थी. यह एक बेहद अनोखी बीमारी है जिसे लोग कई बार क्लॉस्ट्रोफोबिया भी समझ लेते हैं. हालांकि यह उसका बिलकुल विपरीत है. क्लॉस्ट्रोफोबिया यानी छोटी या बंद जगह से डर. हिक्सन को बंद नहीं बल्कि खुली जगह से डर लगता है. पर ऐसा नहीं है कि वह कभी बाहर नहीं गईं. 13 साल की उम्र में उन्होंने एक प्रतियोगिता में भाग लिया और स्टेज पर परफॉरमेंस भी दिया. उस समय उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई थी. लेकिन वक्त के साथ उनकी हालत बिगड़ती गई.

बनी प्रेरणा

हिक्सन आज अपने जैसे कई लोगों के लिए प्रेरणा भी बन गई हैं. उनके एक फैन ने लिखा, "तुमने लोगों का ध्यान इस बीमारी की तरफ खींचा, इस के लिए मैं तुम्हारा शुक्रिया अदा करता हूं." एक अन्य फैन ने लिखा, "तुम मेरी प्रेरणा हो, तुम सच में बहुत बहादुर हो." हिक्सन ने गाने को ही अपनी जिंदगी बना लिया है. हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में हिक्सन ने कहा, "मैं जैसे ही गाने लगती हूं, मैं एक अलग ही इंसान बन जाती हूं. आम तौर पर मैं बहुत सहमी और घबराई सी रहती हूं, लेकिन जैसे ही मैं गाना शुरू करती हूं, मुझमें आत्मविश्वास आ जाता है." हिक्सन को पूरा यकीन है कि एक दिन वह पूरी दुनिया के सामने गा पाएंगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें