1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मौसम की मेहरबानी से दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ

३ जुलाई २०११

भारत वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार को बराबरी पर खत्म हुआ. बादलों की लुका छिपी इसके पीछे बड़ी वजह रही और कई बार इस वजह से खेल में बाधा पड़ी.

https://p.dw.com/p/11o30
तस्वीर: AP

मैच के आखिरी दिन जब रोमांच चरम पर था तब ऐसा लग रहा था कि उम्मीदों के उलट एक शानदार नतीजे के साथ मैच पूरा होगा, लेकिन बारिश ने सारी आशाओं पर पानी फेर दिया. खराब रोशनी के कारण मैच को समय से पहले ही रोकना पड़ा. इसके अलावा एक अहम मौके पर हुई बरसात के कारण मैच को बीच में रोकना पड़ा. साथ ही बारिश ने मैदान को भी पूरी तरह गीला कर दिया.

281 रनों का लक्ष्य देकर भारत ने शनिवार सुबह एक कठिन फैसले के साथ दिन की शुरुआत की. शाम को जब दोनों टीमों ने हाथ मिलाया और विकेट गिरा दिये गए तब वेस्ट इंडीज की टीम सात विकेट खोकर 202 रन बना चुकी थी, यानी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उन्हें अभी 79 रनों की जरूरत थी. हालांकि सीरीज में हार से भी वो महज तीन विकेट ही दूर थे. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा,"मैं कुछ हद तक दुखी हूं, अंतिम सत्र बहुत अच्छा जा रहा था और यह काफी संतुलित भी था. मेरी योजना बारिश ने बिगाड़ दी. हमें जब जब जरूरत हुई विकेट मिलते गए, लेकिन अंतिम समय में खराब रोशनी ने सारा खेल बिगाड़ दिया."

ईशांत शर्मा मैन ऑफ द मैच

भारत ने तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जीत कर 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरे मैच की दूसरी पारी टीम इंडिया ने लंच से करीब एक घंटे पहले 269 रन बनाने के बाद घोषित कर दी. तब भारत के केवल छह विकेट ही गिरे थे. वेस्ट इंडीज के लिए एक यह एक कठिन लक्ष्य जरूर था लेकिन नामुमकिन भी नहीं.

मेहमान टीम ने जल्दी जल्दी तीन विकेट लेकर मेजबानों पर दबाव बना दिया और एक वक्त ऐसा लगा कि टीम इंडिया पूरी तरह से उन पर हावी हो चुकी है. हालांकि इसके बाद डैरन ब्रावो और कार्ल्टन बॉग ने मैच की कमान अपने हाथों में ले ली और थोड़ी ही देर में रुख पूरी तरह से पलट गया. ब्रावो ने 73 रन बनाए और साढ़े चार घंटे से ज्यादा क्रीज पर डटे रहे. तेजी से कम होती रोशनी में मैच रोकने का एलान होने से पहले ही उनका विकेट गिर गया और नाबाद 46 रन बना कर खड़े बॉग दूसरे छोर से बस देखते रह गए.

भारत की तरफ से ईशांत शर्मा सबसे कामयाब गेंदबाज और मैन ऑफ द मैच रहे. उन्होंने दूसरी पारी में 53 रन देकर 4 विकेट लिए और इस तरह से पूरे मैच में उन्होंने कुल 10 खिलाड़ियों को आउट किया. बल्लेबाजों में वीवीएस लक्ष्मण लगातार दूसरी बार शतक बनाने से चूके. पहली पारी में 85 रन बनाने वाले लक्ष्मण ने दूसरी पारी में भी 87 रनों की पारी खेली. वेस्ट इंडीज की तरफ से एडवर्ड ने 76 रन दे कर 5 खिलाड़ियों को आउट किया.

सीरीज का आखिरी मैच अगले हफ्ते डोमिनिका में खेला जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी