1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैंने आडवाणी का बचाव कियाः जसवंत सिंह

२१ अगस्त २००९

पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने दशकों पुरानी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्होंने यह कहकर एलके आडवाणी का "बचाव" किया था कि कंधार विमान अपहरण मामले में उन्हें आंतकवादियों की रिहाई के बारे में पता नहीं था. वह सब जानते थे.

https://p.dw.com/p/JG09
धीरे धीरे खुलेंगे 'राज़'तस्वीर: AP

हाल ही में बीजेपी से निकाले गए जसवंत सिंह ने कहा कि 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण के बाद 160 बंधकों की रिहाई के लिए जब आतंकवादियों को रिहा किया गया था, तो उस वक़्त के गृहमंत्री आडवाणी को सब बातों की जानकारी थी. यह बात उन्होंने एनडीटीवी चैनल के साथ बातचीत में कही.

दरअसल इस मामले को लेकर विवाद रहा है. कुछ साल पहले आडवाणी ने दावा किया था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि विदेश मंत्री जसवंत सिंह तीन खूंखार आतंकवादियों को लेकर कंधार जा रहे हैं. लेकिन अब जब जसवंत सिंह से पूछा गया कि उन्होंने चुनावी मुहिम के दौरान यह क्यों कहा कि आडवाणी नहीं जानते थे कि वह कंधार जा रहे हैं, तो जवसंत सिंह ने कहा कि ऐसा उन्होंने आडवाणी को बचाने के लिए किया.

जवसंत सिंह ने कहा कि उन्हें अफ़सोस है कि वह ऐसी बात कह रहे हैं, लेकिन उन्होंने आडवाणी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान उन्होंने यह बात उजागर नहीं की. उनके मुताबिक़, "मैंने छिपाने की कोशिश की. मैंने समझा कि यह मेरी वचनबद्धता और वफ़ादारी का हिस्सा है."

जसवंत सिंह को हाल ही में अपनी एक किताब में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ़ करने और भारत के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक बातें लिखने के लिए बीजेपी से निकाला गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य