1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेक्सिको में जश्न पर हमला, 13 की मौत

२४ अक्टूबर २०१०

मेक्सिको में बंदूकधारियों ने बच्चों की एक बर्थडे पार्टी पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. गोलीबारी में 13 लोग मारे गए. मारे गए लोगों में कम से कम चार किशोर शामिल हैं. 20 लोग घायल. ड्रग वार पर शक.

https://p.dw.com/p/Pm9d
ड्रग्स के गैंग्स का राजतस्वीर: AP

उत्तरी मेक्सिको के सियूदाद हुआरेज में एक घर में 15 साल के बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था. पार्टी में मौजूद कार्लोस गोंजालेस ने कहा कि बंदूकों से लैस करीब दस लोग मिनी वैन में घर पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया था. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि गोलीबारी गैंगों के बीच दुश्मनी का नतीजा थी.

मेक्सिको के राष्ट्रपति फेलिपे कालदेरोन ने घटना की निंदा की है. सियूदाद हुआरेज में ड्रग्स संबंधी हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है और राष्ट्रपति मेक्सिको के ताकतवर ड्रग संघों या कार्टेल्स को काबू में लाने के लिए अपनी जनता और अमेरिका के भारी दबाव में हैं.

Mexiko ist gefährlichstes Land für Journalisten in Lateinamerika
ड्र्ग्स के खिलाफ सरकारी कार्रवाईतस्वीर: AP

अमेरिकी राज्य टेक्सस के पास सीमा पर मेक्सिको का शहर सियुदाद हुआरेज दुनिया में ड्रग्स की तस्करी करने वाले गैंग्स आपस में और सुरक्षा बलों के साथ भिड़ते रहते हैं. ये दुनिया के सबसे हिंसक शहरों में गिना जाता है.

अमेरिका के साथ मिलकर मेक्सिको देश के उत्तरी भाग में ड्रग कार्टेल्स को हटाने की कोशिश कर रहा है. अमेरिका का मानना है कि वहां आने वाला ज्यादातर कोकेन कोलंबिया से मेक्सिको होते हुए अमेरिका पहुंचता है.

2008 से लेकर अब तक केवल ड्रग वार में लगभग 7,000 लोग मारे गए हैं. इस महीने का यह दूसरा बड़ा हमला है. शुरुआत में बंदूधारियों ने इसी तरह से एक जश्न में आए लोगों पर हमला किया था. गोलीबारी में छह लोगों की जानें गईं.

रिपोर्टःएजेंसियां/एमजी

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी