1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुशर्रफ पर दोबारा वारंट जारी

२० फ़रवरी २०११

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या को लेकर पाकिस्तान की खास आतंकवाद निरोधी अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ एक बार फिर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

https://p.dw.com/p/10KcJ
तस्वीर: AP

विशेष सरकारी वकील चौधरी जुल्फिकार अली ने कहा, "पिछले हफ्ते अदालत ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था लेकिन जब इस्लामाबद में मुशर्रफ के घर पर इसे पेश किया गया, तो हमें बताया गया कि मुशर्रफ वहां नहीं रहते."

अदालत ने वारंट को दोबारा जारी कर सुनवाई पांच मार्च तक टाल दिया. अभियोक्ता के मुताबिक अदालत के पास मुशर्रफ का पता नहीं था लेकिन मीडिया और अधिकारियों से पता चला है कि वे ब्रिटेन में हैं. ब्रिटेन में सही पता मिलने पर मुशर्रफ को नोटिस भेजी जाएगी. हालांकि मुशर्रफ के प्रवक्ता ने कहा है कि मुशर्रफ किसी भी सुनवाई के सिलसिले में पाकिस्तान नहीं जाएंगे.

Pakistan Wahlen Wahlkampf Partei von Benazir Bhutto
तस्वीर: AP

मुशर्रफ के खिलाफ औपचारिक तौर पर आरोपों के बारे में ठोस जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि 2007 में भुट्टो की हत्या को लेकर मुशर्रफ भी एक 'बड़ी साजिश' का हिस्सा थे क्योंकि वे चुनाव से पहले अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को खत्म करना चाहते थे. पिछले साल अप्रैल में संयुक्त राष्ट्र के एक पैनल ने उस वक्त पाकिस्तान में सरकार पर आरोप लगाया कि भुट्टो की सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं थी. साथ ही, जांच के दौरान खुफिया एजेंसियों और बाकी अधिकारियों ने सच के तलाश की आजाद कोशिश में बाधाएं लगाईं.

2007 दिसंबर में भुट्टो 2008 के चुनावों से पहले रावलपिंडी में एक रैली को संबोधित कर रही थीं जिसके बाद उनकी गोलियों से हत्या कर दी गई. 2008 में उनके पति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में चुनाव जीते और अब देश के राष्ट्रपति हैं. जरदारी के राष्ट्रपति हो जाने के बाद से मुशर्रफ लंदन में रह रहे हैं. भुट्टो की हत्या का दोष मुशर्रफ ने पाकिस्तान के तहरीक ए तालिबान प्रमुख बैतुल्लाह महसूद पर लगाया था लेकिन महसूद ने इसे खारिज किया है. वह खुद 2009 अगस्त में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी