1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुल्ला उमर मारा गया, अफगान टीवी का दावा

२३ मई २०११

अफगानिस्तान के एक निजी टीवी ने दावा किया है कि तालिबान आतंकी मुल्ला उमर मारा गया है. अफगान टीवी के मुताबिक दो दिन पहले पाकिस्तान के क्वेटा के पास एक कार्रवाई में वह मारा गया. पाकिस्तान ने नहीं की पुष्टि.

https://p.dw.com/p/11LWt
तस्वीर: AP

तालिबान ने इस खबर का खंडन किया है. पाकिस्तान की ओर से अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है.

अफगानिस्तान के निजी टोलो टीवी ने बताया कि शुक्रवार को क्वेटा के पास एक कार्रवाई में मुल्ला उमर मारा गया. बताया जा रहा है कि क्वेटा से उत्तरी वजीरिस्तान जाते समय एक कार्रवाई में उसे मारा गया.

तालिबान ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि वह बिलकुल खैरियत से है. वहीं पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुल्ला उमर के मारे जाने के समाचार की पुष्टि नहीं की है.

रविवार को ही अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि अगर फिर कोई आतंकी पाकिस्तान में छिपा मिलता है तो एबटाबाद जैसी कार्रवाई दोबारा की जा सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी