1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुखर्जी और मारन मिले लेकिन बनी नहीं बात

८ मार्च २०११

सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस और डीएमके के संबंधों में फूट के बाद जख्मों पर मरहम की कोशिशों के तहत एमके अड़ागिरी और दयानिधि मारन ने वित्त मंत्री से प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. लेकिन दोनों पार्टियों में गतिरोध बरकरार है.

https://p.dw.com/p/10VCe
तस्वीर: UNI

बैठक के बाद डीएमके नेता टी इलेनगोवन ने बताया कि मामला अभी सुलट नहीं पाया है. 13 अप्रैल को तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं और डीएमके ने कांग्रेस के साथ गतिरोध के बावजूद संभावित उम्मीदवारों से बातचीत करनी शुरू कर दी है.

यूपीए सरकार से बाहर निकलने का डीएमके ने अचानक फैसला किया जिससे कांग्रेस के सामने नई मुश्किल खड़ी हो गई है और अब प्रणब मुखर्जी इस समस्या के समाधान की कोशिशों का नेतृत्व कर रहे हैं. डीएमके नेताओं की सोमवार रात सोनिया गांधी से भी बातचीत हुई लेकिन विवाद का कोई समाधान नहीं निकल पाया.

Pranab Mukherjee
तस्वीर: UNI

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि यूपीए सरकार से मंत्रियों को हटाने के फैसले से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को दुख पहुंचा है. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद फिलहाल कोई हल होता नजर नहीं आ रहा है. रिपोर्टों के मुताबिक सोनिया गांधी ने डीएमके नेताओं को बता दिया है कि उनके इस फैसले से वह नाखुश हैं. बजट सत्र से पहले डीएमके का यह फैसला कांग्रेस को हैरान कर गया है.

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि डीएमके के इस फैसले की वजह पार्टी के अंदरूनी हालात हैं. दक्षिणी तमिलनाडु में दबदबा रखने वाले अड़ागिरी और उत्तरी तमिलनाडु में प्रभाव वाले उपमुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बीच टकराव चल रहा है.

प्रणब मुखर्जी पहले ही दो बार फोन पर डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि से बात कर चुके हैं. यह भी माना जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इन प्रयासों का हिस्सा बन सकते हैं.

विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस चाहती है कि उसे 63 सीटें मिलें जबकि डीएमके सिर्फ 60 देने के लिए तैयार है. कांग्रेस ने पिछली बार विधानसभा चुनाव 48 सीटों पर लड़ा था. कांग्रेस जिन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है उन्हें चुनने का अंतिम अधिकार भी करुणानिधि अपने पास रखना चाहते हैं. कांग्रेस में एक धड़ा ऐसा है जो मानता है कि डीएमके को खुद ही समझ में आ जाएगा कि उसके इस कदम से उसे क्या नुकसान हो सकता है.

2जी स्पेक्ट्रम मामले में डीएमके कोटे से मंत्री बने ए राजा अब जेल में हैं और सीबीआई जांच की आंच अब डीएमके नेता और करुणानिधि की बेटी कनिमोड़ी तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. डीएमके समर्थित एक न्यूज चैनल पर भी छापा पड़ चुका है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें