1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुकदमा करेंगी फ्रांसीसी अभिनेत्री

१७ जनवरी २०१४

अभिनेत्री जूली गाये ने कहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसोआ ओलांद के साथ प्रेम प्रसंग की खबरें फैलाने वाले मैगजीन 'क्लोजर' पर वह मुकदमा करेंगी.

https://p.dw.com/p/1Asa1
तस्वीर: picture-alliance/dpa

क्लोजर के प्रवक्ता ने भी इस बात को माना है कि जूली गाये ने मुकदमा करने की बात कही है. फ्रांस में निजता को ले कर काफी सख्त कानून हैं. बावजूद इसके क्लोजर जैसी पत्रिकाएं नेताओं के प्रेम प्रसंगों के बारे में खबरें छापती रही हैं. 41 साल की जूली गाये ने 50,000 यूरो का मुआवजा मांगा है और कानूनी कार्रवाई पर खर्च होने वाले 4,000 यूरो का हर्जाना भी.

इस से पहले ओलांद ने भी मुकदमा करने के संकेत दिए थे लेकिन बाद में उन्होंने पत्रिका के खिलाफ कोई कदम उठाने से मना कर दिया. अगर जूली गाये मुकदमा जीत जाती हैं तो क्लोजर को अपने कवर पेज पर अदालत का फैसला छापना होगा. हालांकि माना जा रहा है कि उस हाल में भी पत्रिका की बिक्री को फायदा ही होगा. क्लोजर ने माना है कि जिस संस्करण में ओलांद और जूली गाये की तस्वीरें छपी हैं उसकी अब तक छह लाख प्रतियां बिक चुकी हैं. पत्रिका ने अगले संस्करण में और भी सनसनीखेज तस्वीरें छापने का वादा किया था.

अकेली हुईं वैलरी

क्लोजर में जूली गाये और ओलांद के प्रेम प्रसंग की खबर छपने के बाद से प्रथम महिला वैलेरी ट्रीयरवायलर अस्पताल में भर्ती हैं. रिपोर्टों के अनुसार उन्हें इतना सदमा लगा कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. हालांकि इस बीच मीडिया में ये रिपोर्टें चल रही हैं कि दोनों के संबंध कई महीनों से खराब चल रहे हैं और ओलांद वैलेरी ट्रीयरवायलर से अलग होना चाह रहे हैं.

वैलेरी ट्रीयरवायलर खुद पेशे से पत्रकार हैं और पत्रिका 'पैरिस मैच' के लिए काम करती हैं. पत्रिका ने लिखा है कि ओलांद अपने काम में इतने मसरूफ होने लगे थे कि वैलरी "अकेली और तनहा" महसूस करनी लगी थीं और उनका रिश्ता "मरने लगा".

Angebliche Affäre von Francois Hollande mit der Shauspielerin Julie Gayet
जूली गाये ने 50,000 यूरो का मुआवजा मांगा है.तस्वीर: picture-alliance/dpa

ओलांद के एक करीबी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि वह वैलेरी से मिलने एक बार भी अस्पताल नहीं गए, "दिक्कत यह है कि जब तक वह अस्पताल में हैं तब तक ओलांद कुछ कह भी नहीं सकते." उन्होंने कहा कि ओलांद पर स्थिति को साफ करने का दबाव बढ़ता जा रहा है और हो सकता है कि जल्द ही वह सबके सामने कहें कि वह एक बार फिर अकेले हैं और उनकी कोशिश रहेगी कि भविष्य में उनकी गर्लफ्रेंड्स का मामला ऐसे ना उछाला जाए. इस हफ्ते हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओलांद ने केवल इतना ही कहा था कि "वह आराम कर रही हैं."

सारकोजी ने ली चुटकी

इस बीच पूर्व राष्ट्रपति निकोला सारकोजी भी चुटकी लेने से कतरा नहीं रहे हैं. सारकोजी ने भी अपने कार्यकाल में ही पत्नी सिसिलिया से तलाक लिया और मॉडल कार्ला ब्रूनी के साथ होने की बात सार्वजानिक की. उन्होंने कहा कि वे कभी ऐसी गलती नहीं करना चाहेंगे जैसी कि ओलांद ने की है.

एक पत्रिका ने सरकोजी की दोस्तों से बातचीत छापी है जिसमें लिखा है, "इसीलिए मैंने जल्द से जल्द कार्ला के बारे में बात सार्वजानिक कर दी थी. जब आप किसी देश के राष्ट्रपति हैं तो आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत पड़ती है कि कहीं आप बेवकूफ ना लगने लगें. और ओलांद की ये तस्वीरें जिनमें वे हेल्मेट पहने हुए स्कूटर पर अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहे हैं हास्यास्पद हैं. वे एक बेहूदा राष्ट्रपति हैं."

2017 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में सारकोजी एक बार फिर ओलांद के खिलाफ लड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि वे इस मामले को अपने पक्ष में देख रहे हैं.

आईबी/एमजे (एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी