1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई धमाका: मृतकों की संख्या 20 हुई

१९ जुलाई २०११

मुंबई में धमाके को एक हफ्ता होने को है, लेकिन अब तक पुलिस धमाके की गुत्थी को सुलझा नहीं पाई है. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.

https://p.dw.com/p/11zII
तस्वीर: dapd

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में 13 जुलाई को हुए सीरियल बम धमाकों में घायल एक और शख्स की मौत हो गई है. मंगलवार को इलाज के दौरान सरकारी अस्पताल में इस शख्स की मौत हो गई है. मुंबई सीरियल ब्लास्ट में अब मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. 45 वर्षीय अशोक भाटा झवेरी बाजार में हुए धमाके में जल गए थे. मंगलवार सुबह 11.15 बजे उनकी मौत हो गई. जेजे अस्पताल के एक डॉक्टर के मुताबिक भाटा की हालत सोमवार से बिगड़ गई थी और उन्होंने मंगलवार सुबह आखिरी बार सांस ली. 13 जुलाई को हुए सीरियल धमाकों में 130 से ज्यादा लोग घायल हुए. पिछले शनिवार को 42 वर्षीय बाबूलाल दास की मौत हो गई थी. बाबूलाल का इलाज सैफी अस्पताल में चल रहा था. बाबूलाल ओपेरा हाउस पर हुए धमाके में घायल हो गए थे. इससे एक दिन पहले 23 वर्षीय अविनाश तमका की मौत हो गई थी. अविनाश बॉम्बे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. 13 जुलाई को मुंबई के झवेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में सीरियल धमाके हुए. 2008 के हमलों के बाद से यह मुंबई में सबसे बड़े आतंकवादी हमले थे. अभी तक किसी ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है.

रिपोर्ट: पीटीआई/आमिर अंसारी

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें