मुंबई और फाइनल के बीच गेल का अड़ंगा
२७ मई २०११दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक मैच जीतना है और यही मैच फंसा हुआ है. मुंबई के पास लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचने का मौका है लेकिन सामने क्रिस गेल नाम की दीवार खड़ी है. पिछले मैच में गेल नहीं चले और चेन्नई बैंगलोर को हराकर फाइनल में पहुंच गई.
ऐसे में शुक्रवार को बैंगलोर को फाइनल में पहुंचाने का दारोमदार गेल के ही कंधों पर होगा. वेस्ट इंडीज का यह विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल-4 में अब तक सिर्फ दो बार नाकाम रहा है और दोनों ही बार उनकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है.
मुंबई की चुनौती
वहीं मुंबई के सामने लय बरकरार रखने की चुनौती है. पिछले मैच में मुंबई ने कोलकाता को हराया. मैच पूरी तरह मुंबई की पकड़ में लग रहा था लेकिन आखिरी वक्त में उसकी सांसें फूल गईं. शानदार शुरुआत के बावजूद मुंबई हांफते हांफते 148 रन बना सकी. कप्तान सचिन तेंदुलकर इस तरह के प्रदर्शन से फिक्रमंद हैं.
हालांकि कागजों पर मुंबई भारी दिख रही है. टीम के पास सचिन तेंदुलकर, अंबाति रायुडू, रोहित शर्मा, ब्लिजार्ड, किरोन पोलार्ड और जेम्स फ्रैंकलिन जैसे बल्लेबाज हैं. वहीं बैंगलोर की ताकत क्रिस गेल, जहीर खान और डेनियल वेटोरी हैं.
विराट कोहली के प्रदर्शन से भी अब टीम को उम्मीदें बंधती दिख रही हैं. शुक्रवार को जीत हासिल करने वाली टीम का सामना शनिवार को फाइनल में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा.
मुंबई और बैंगलोर आईपीएल में एक बार पहले भिड़ चुके हैं. वह मैच मुंबई ने नौ विकेट से जीता. लेकिन तब क्रिस गेल नहीं खेले थे. गेल आईपीएल के इसी सत्र में अब तक दो शतक जड़ चुके हैं. आईपीएल के दस मैचों में उन्होंने करीब 52 के औसत से 519 रन ठोके हैं. रनों के मामले में वह सबसे आगे हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: वी कुमार