1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माइकल जैक्सन के नए गीत की गूंज

१२ अक्टूबर २००९

'किंग ऑफ़ पॉप' माइकल जैक्सन की अचानक मौत के चार महीने बाद उनका नया गीत 'दिस इज़ इट' रिलीज़ हुआ है. सोमवार को जारी इस गीत में माइकल जैक्सन के अलावा उनके भाइयों की आवाज़ें भी शामिल हैं.

https://p.dw.com/p/K4Xk
पॉप संगीत के बादशाह माइकल जैक्सनतस्वीर: AP

यह गीत एक मधुर और भावपूर्ण परिचय के साथ शुरू होता है जो कुछ इस तरह है, "ऐसा ही है. यह मैं हूं, मैं दुनिया की रोशनी हूं, मुझे बेहद शानदार महसूस हो रहा है." यह गीत सोमवार से इंटरनेट और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में रेडियो पर बजना शुरू हो चुका है. हालांकि आधिकारिक तौर दो सीडी की अलबम 'दिस इज़ इट' अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 26 अक्तूबर को जारी की जाएगी. अमेरिका में जैक्सन के दीवाने 27 अक्तूबर को उनका नया अलबम ख़रीद सकते हैं.

Bildergalerie Michael Jackson
नाम के साथ कई विवाद भी जुड़े रहेतस्वीर: picture-alliance/ dpa

नई फ़िल्म भी

28 अक्तूबर को इसी नाम से जैक्सन पर बनी फ़िल्म भी रिलीज़ हो रही है. इस फ़िल्म के छोटे छोटे क्लिप कई वेबसाइटों पर मौजूद हैं जिनमें जैक्सन के जीवन के कुछ अहम पल और उन्हें लंदन में होने वाले अपने कमबैक कंसर्ट की रिहर्सल करते हुए दिखाया गया है. 'दिस इज़ इट' अलबम के सहनिर्माता जॉन मैकक्लैन कहते हैं, "जिसे दुनिया पहले से जानती है, यह गीत उसे ही परिभाषित करता है. वह है भगवान के सबसे बेहतरीन तोहफ़ों में से एक माइकल जैक्सन."

6करोड़ का करार

जैक्सन पर बनी फ़िल्म 'दिस इज़ इट' को लेकर जैक्सन की मिल्कियत संभाल रहे लोगों और कंसर्ट कराने वाली कंपनी एईजी लाइव और सोनी पिक्चर्स के बीच 6 करोड़ डॉलर का करार हुआ है. जैक्सन की मौत के बाद उनके रिकॉर्ड्स की बिक्री और बढ़ गई. जैक्सन की संपत्ति 40 करोड़ डॉलर के आसपास है. अब उनके ताज़ा अलबम और फ़िल्म के रिलीज होने के बाद इसमें और इज़ाफ़ा होने की संभावना है.

Michael Jackson Trauerfeier Flash-Galerie
तस्वीर: AP

हिट्स भी आएंगी

सोनी का कहना है कि अलबम 'दिस इज़ इट' की पहली सीडी में जैक्सन के कुछ ज़बरदस्त हिट गीतों को पेश किया जाएगा. साथ ही उनके नए सिंगल के दो वर्ज़न भी होंगे. दूसरी सीडी में जैक्सन के उन लोकप्रिय गीतों के वे वर्ज़न सुने जा सकेंगे जो अब से पहले रिलीज़ नहीं किए गए है. साथ ही इसमें माइकल जैक्सन की 'प्लानेट अर्थ' कविता भी ख़ुद उनकी आवाज़ में होगी, जिसे अब से पहले किसी ने नहीं सुना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः राम यादव