1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माइक हसी वर्ल्ड कप से बाहर

८ फ़रवरी २०११

ऑस्ट्रेलिया के जुझारु बल्लेबाज माइक हसी वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगे. हसी की चोट में कोई सुधार नहीं हुआ है, जिसके चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें वर्ल्ड कप दस्ते से बाहर कर दिया है. स्पिनर हॉरित्ज भी मायूस.

https://p.dw.com/p/10Cem
तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलियाई टीम और क्रिकेट बोर्ड यह बड़ा झटका मंगलवार दोपहर लगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एलान किया कि माइक हसी और नाथन हॉरित्ज वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगे. दोनों की खिलाड़ी चोटिल हैं और अब भी पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं.

ऐन वक्त पर हसी और हॉरित्ज के बाहर होने से कप्तान रिकी पोंटिंग के भी तोते उड़ गए हैं. छठे नंबर पर आकर धाकड़ बल्लेबाजी करने वाले हसी पिछले कई सालों से टीम की जान रहे हैं. वह अकेले कंगारू बल्लेबाज हैं जो वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में शुमार है. हार को पलटते हुए टीम को कई मैच जिताने में हसी का फिलहाल कोई सानी नहीं हैं. ऐसे में उनका बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है.

वहीं 29 साल के ऑफ स्पिनर हॉरित्ज की कंधे की चोट भी भर नहीं सकी है. हॉरित्ज इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े स्पिनर हैं, लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप में टीम को उनके बिना ही आना होगा.

इन दोनों की जगह टीम में कैलम फेरगुसन और जैसन क्रेज्ज़ा को जगह दी गई है. बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक वर्ल्ड कप की टीम को चुनते वक्त फिटनेस का बहुत ख्याल रखा गया है, कोशिश की गई है कि टीम का संतुलन बरकरार रहे. ऑस्ट्रेलियाई टीम बुधवार को भारत के लिए रवाना होगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें