1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महंगाई से भुखमरी का ख़तरा

agencies/130408१३ अप्रैल २००८

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चेतावनी दी है कि महंगाई नहीं थमी तो दुनिया को भुखमरी का सामना करना पड़ सकता है।

https://p.dw.com/p/DmEo
आईएमएफ़ ने बढ़ती क़ीमतों पर जताई चिंता
आईएमएफ़ ने बढ़ती क़ीमतों पर जताई चिंतातस्वीर: AP

महंगाई से पूरी दुनिया पर मुसीबत छाई हुई है। महंगाई और बढ़ती क़ीमतें पूरी दुनिया को परेशान कर रही हैं और अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चेतावनी दी है कि अगर इन्हें नहीं रोका गया तो भुखमरी का सामना करना पड़ेगा। मुद्रो कोष ने जो चेतावनी दी है, वो बड़ी ख़ौफ़नाक है। इसके मुताबिक़ बच्चे भूख से बिलबिला सकते हैं और उनकी जानें जा सकती हैं।

185 देशों की संस्था ने किसी टकराव को रोकने के लिए कड़े क़दम उठाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। हाल ही में हैती, इंडोनेशिया और मिस्र जैसे देशों में खाने के लिए दंगे होने की ख़बरें आई थीं और इस पर भी आईएमएफ़ ने चिंता जताई है।