1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मलबा मिला, फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर की तलाश

३ जून २००९

ब्राजील की वायुसेना के बाद फ्रांस के अधिकारियों ने भी एटलांटिक में हादसे का शिकार हुए विमान का मलबा मिलने की पुष्टि कर दी है. लेकिन समुद्र की गहराइयों में अब विमान के ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डाटा रिकॉर्ड तलाशा जा रहा है.

https://p.dw.com/p/I2PF
परिजनों की आस टूटीतस्वीर: picture alliance/dpa

ब्राज़ील सरकार की इस घोषणा के बाद एयर फ्रांस के विमान में सवार यात्रियों के परिजनों की रही सही आस भी टूट गई है. ब्राज़ील के रक्षा मंत्री नेल्सन जोबिम ने रियो डी जनेरियो में बताया कि मलबे में जहाज के टूटे हुए पुर्ज़े और सीटें शामिल हैं और इस बात में कोई शक नहीं है कि यह मलबा एएफ-447 का है.

Fernando de Noronha / Air France Absturz
इसी द्वीप से 350 किलोमीटर दूर हुआ हादसातस्वीर: AP

जोबिम के मुताबिक मलबा पांच किलोमीटर की दूरी तक बिखरा हुआ था और विमान उसी जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. तीन समुद्री जहाज अब भी खोज में लगे हुए हैं. समुद्र की गहराइयों रोबोटिक पनडुब्बियों के ज़रिए विमान के नारंगी रंग के ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर की तलाश की जा रही है.

ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर में उन आखिरी पलों की जानकारी होगी जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. ब्राजील की वायुसेना के प्रवक्ता होर्गे अमरल पहले ही कह चुके हैं कि मलबे से संकेत मिले कि विमान ने वापस ब्राजील की ओर मुड़ने की कोशिश की होगी. हालांकि दुर्घटना के कारणों के बारे में अब भी कयास ही लगाए जा रहे हैं.

इस बीच फ्रांस में मातम का माहौल है. ब्राजील में भी यात्रियों के चिंतित रिश्तेदारों के लिए रियो शहर में होटलों का बंदोबस्त कर दिया गया है जहां डॉक्टर और मनोवैज्ञानिक भी उनकी सहायता के लिए तैयार हैं.

ब्राजील की वायु सेना ने मंगलवार को बताया की उन्हें ब्राजील के उत्तरी छोर से करीब 650 किलोमीटर की दूर विमान का मलबा दिखाई पड़ा है. मलबे में विमान की एक सीट भी है. वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि मलबे के पास ही विमान का ईंधन भी समंदर में तैर रहा है.

मंगलवार सुबह ही ब्राजील के एक पायलट ने बताया था कि उसने अटलांटिक महासागर में कोई चमकती हुई चीज़ देखी है. जिसके बाद उस जगह की काफी छानबीन की गई और आखिरकार मलबा वहीं मिला है. फ्रांस के अधिकारी पहले ही कह चुके हैं कि इस दुर्घटना में किसी के भी जीवित बचने की संभावना न के बराबर है.

Sarkozy nach Flugzeugabsturz
बेहद दुखद हादसातस्वीर: AP

फ्रांस के विमान हादसे ने हवाई हादसों की जांच करने वाले विशेषज्ञों को अब भी हैरत में डाल रखा है. जानकारों का कहना है कि 80 फीसदी हवाई हादसे उड़ान भरते वक्त या उतरते वक्त होते हैं कि लेकिन एयर फ्रांस के साथ बीच हवा में आखिर क्या हुआ, यह सबके लिए हैरत भरा सवाल बना हुआ है.

एयरफ्रांस के मुताबिक हादसे का शिकार हुए विमान को बेहद अनुभवी पायलट उड़ा रहे थे. एयर फ्रांस के मुताबिक विमान के कॉकपिट में सवार 58 साल के पायलट को 21 साल और 11,000 घंटे विमान उड़ान का अनुभव था. एयर फ्रांस का भी कहना है कि विमान आकाशीय बिजली को भी झेल सकता था. इस हादसे पर अफसोस जताते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी ने कहा कि यह एयर फ्रांस के इतिहास का सबसे बड़ा विमान हादसा है.

रिपोर्ट - एजेंसियां, एम गोपालकृष्णन

संपादन - एस गौड़