1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मध्यम तीव्रता वाले भूकंप से हिला उत्तर भारत

४ अप्रैल २०११

5.7 की तीव्रता वाले भूकंप ने सोमवार को उत्तर भारत को कुछ पलों के लिए हिला दिया. भूकंप का असर राजधानी दिल्ली में भी महसूस किया गया. भूकंप से जान माल की हानि के समाचार नहीं हैं.

https://p.dw.com/p/10nIn
तस्वीर: AP

भारत के मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी दिल्ली सहित उत्तरी भारत में 5.7 की तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया. भारतीय समय के हिसाब से शाम पांच बजे यह झटका महसूस किया गया. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी है.

भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया, भूकंप का केंद्र भारत नेपाल सीमा पर था. और झटके आने की आशंका नहीं है. हम ऐसी उम्मीद कर रहे हैं. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बताया कि राजधानी में जान माल की हानि नहीं हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि झटका करीब तीन सेंकड तक महसूस किया गया. रिपोर्टें हैं कि कई लोग इस दौरान अपने घरों से बाहर निकल आए. दिल्ली के अलावा उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल पहाड़ी इलाकों सहित और चंडीगढ़ में भी भूकंप महसूस किया गया.

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के हल्दवानी से 130 किलोमीटर दूर था. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का नरोरा परमाणु बिजली घर भूकंप प्रभावित इलाके में स्थित है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः उ.भ.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी