1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मणिपुर मुठभेड़ मामले की न्यायिक जांच होगी

५ अगस्त २००९

भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में राज्य सरकार ने कथित फ़र्ज़ी मुठभेड़ के मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.

https://p.dw.com/p/J409
शहर में कड़ी सुरक्षातस्वीर: Fotoagentur UNI

मणिपुर के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह ने बुधवार देर शाम मीडिया को बताया कि चोंगखाम संजीत मुठभेड़ मामले से जुड़े छह पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है. इस युवक की पुलिस मुठभेड़ में मौत का आरोप लगाते हुए लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने न्यायिक जांच की रिपोर्ट की डेडलाइन नहीं बताई है.

इस बीच राजधानी इम्फाल में आंदोलन भड़कने के बाद अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है. मणिपुर के एक सामाजिक संगठन ने बुधवार की रात एक मशाल रैली निकालने की योजना बनाई है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि शहर में किसी तरह की अवांछित घटना को रोकने के लिए जगह जगह पुलिसकर्मी और कमांडो तैनात किए गए हैं.

इम्फाल के एक बाज़ार में 23 जुलाई को एक कथित पुलिस मुठभेड़ में 28 साल के एक युवक चुंगखम संजीत की मौत हो गई थी जिसके बाद लोगों में गुस्सा भड़क उठा था और इम्फाल में भारी प्रदर्शन हुए थे.

अब अपुनबा लुप की मशाल रैली को देखते हुए पुलिस ने इम्फाल में कर्फ़्यू लगाया है. इस संगठन ने एक बयान जारी करके राज्य के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह का इस्तीफ़ा भी मांगा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ए कुमार