1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भेद खोलने पर माफी मुफ्त

१९ अक्टूबर २०१२

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी के प्रमुख ने कहा है कि वह धोखा देने वाले खिलाडियों को माफी देने के बारे में विचार कर रहे हैं. लांस आर्मस्ट्रॉन्ग के डोपिंग मामले के बाद वाडा और दूसरे मामलों में खिलाड़ियों को साथ लेना चाहती है.

https://p.dw.com/p/16TAH
तस्वीर: AP

सात बार के टूअर डे फ्रांस विजेता लांस आर्मस्ट्रॉन्ग पर नशीली दवा लेने के आरोप साबित करने में उनकी टीम के साथियों और दूसरे खिलाड़ियों की गवाही ने अहम भूमिका निभाई. अमेरिकी एंटी डोपिंग एजेंसी ने आर्मस्ट्रॉन्ग के मामले को "खेल के इतिहास का सबसे जटिल, पेशेवर और सफल डोपिंग" करार दिया है. इस मामले के सामने आने के बाद साइक्लिंग की दुनिया में यह बहस छिड़ी है कि क्या सामने आ कर गवाही देने वाले खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें माफी देने का प्रस्ताव जरूरी है.

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी के अध्यक्ष जॉन फाहे ने कहा है कि इस बात में दम है और एक बार आर्मस्ट्रॉन्ग की अपील प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद इस पर विचार किया जाएगा. फाहे ने एबीसी रेडियो से बातचीत में कहा, "मैं इस सुझाव में दिलचस्पी ले रहा हूं. मैं यह कहना चाहता हूं कि माफी के मसले पर साइक्लिंग को नहीं वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी को फैसला करना होगा."

पहले ऑस्ट्रेलिया के राजनेता रह चुके फाहे का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि दूसरे खेलों में माफी पर बातचीत हो रही है कि नहीं. फाहे का कहना है, "क्या आप इसे सिर्फ साइक्लिंग तक ही रहने देंगे या कहेंगे कि सभी खेलों के लिए इसे लागू किया जाए या फिर यह कि जब कही समस्या हो, इसे लागू किया जाए और इसमें साइक्लिंग भी शामिल हो. पहले सब लोगों की सफाई हो जाने दीजिए फिर इस पर नए सिरे से शुरुआत करेंगे." वाडा प्रमुख की मानें तो अंतरराष्ट्रीय संस्था इस मामले पर जल्दी ही विचार करना चाहेगी.

फाहे के मुताबिक अमेरिकी एंटी डोपिंग एजेंसी की रिपोर्ट में सामने आई बातों ने उन्हें हैरानी में डाल दिया. फाहे कहते हैं, "मुझे बिल्कुल भी अहसास नहीं था कि यह रिपोर्ट में बताई हद तक जा पहुंचा है. मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इस बात के इंतजार में है कि साइक्लिंग इस समस्या के बारे में क्या करने जा रही है."

इंटरनेशनल साइक्लिंग यूनियन अमेरिकी एंटी डोपिंग एजेंसी की रिपोर्ट पढ़ रही है और इसके बाद वह देखेगी कि उसे कितना और किस रूप में स्वीकार किया जा सकता है. इस रिपोर्ट में 26 लोगों की गवाही दर्ज है जिसमें 11 आर्मस्ट्रॉन्ग के पूर्व टीम साथी हैं. हालांकि साइक्लिंग यूनियन आर्मस्ट्रॉन्ग पर आजीवन प्रतिबंध और उनसे टूअर दे फ्रांस के सातों टाइटल छीनने की सजा को खारिज भी कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि खेल अदालत में मामले की सुनवाई से पहले यूनियन खुद इस पर सुनवाई करेगी.

इस बीच आर्मस्ट्रॉन्ग डोपिंग में फंसने के बाद अकेले पड़ते जा रहे हैं. इसी हफ्ते उन्होंने अपने कैंसर चैरिटी संस्था लिवस्ट्रॉन्ग से भी इस्तफी दे दिया. इसके अलावा नाइकी और दूसरी कंपनियों ने उनसे अपना स्पॉन्सरशिप करार तोड़ दिया.

एनआर/ओएसजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी