1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भूपति-बोपन्ना और पेस की जोड़ी विंवलडन से बाहर

४ जुलाई २०१२

महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी विंबलडन से बाहर हो गए हैं. लिएंडर पेस भी अपना करिश्मा नहीं दिखा पाए. सिंगल्स में सेरेना विलियम्स सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं और पुरुषों में जोकोविच और फेडरर आगे बढ़ रहे हैं.

https://p.dw.com/p/15R7h
तस्वीर: dapd

भूपति और बोपन्ना को दूसरे राउंड में ही रूस के मिखाइल एल्जिन और उज्बेक खिलाड़ी डेनिस इस्टोमिन की जोड़ी से मुंह की खानी पड़ी. 7-5, 7-6, 6-3 से हारी जोड़ी अब विंबलडन से बाहर है. पेस और चेक गणराज्य के उनके साथी रादेक स्टेपानेक भी क्रोएशिया के इवान दोदिज और ब्राजील के मार्सेलो मेलो से हार गए. पेस अब भी मिक्स्ड डबल्स के दूसरे राउंड में हैं और अपनी पार्टनर वेसनीना के साथ खेल रहे हैं.

भूपति और बोपन्ना इस महीने दोबारा टेनिस कोर्ट में दिखाई देंगे और ओलंपिक खेलों में उनसे काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. भारत की सानिया मिर्जा ने महिला डबल्स में अपनी जगह बचाए रखी है. उनके साथ अमेरिकी बेथनी मैटेक सैंड्स खेल रही हैं. बोपन्ना और चीन की उनकी पार्टनर एक वॉकओवर की मदद से मिक्स्ड डबल्स के तीसरे राउंड तक पहुंच गए हैं.

विंबलडन के सिंगल्स खेल में इस बार रफाएल नाडाल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर निकलना पड़ा है लेकिन वहीं सेरेना विलियम्स दोबारा फॉर्म में दिखाई दे रही हैं और सेमीफाइनल तक पहुंच गई हैं. अगर वह बाकी दो मैच भी जीत लेती हैं तो दो सालों में पहली बार अपना पहला ग्रैंड स्लैम हासिल कर लेंगी. उनके पिता ने पत्रकारों से कहा कि सेरेना की बहन वीनस ने उनसे बात की थी. "वीनस ने जाके उससे बात की और मैंने वीनस से कहा, तुम्हारी कोचिंग अच्छी थी. मैं चाहता था कि सेरेना अपने पैरों पर और ध्यान दे और अपने प्रतिद्वंद्वी पर ज्यादा केंद्रित न रहे."

1990 में मार्टीना नाव्रातिलोवा ने टेनिस इतिहास में पहली बार 30 साल की उम्र में एक ग्रैंड स्लैम जीता था. अगर सेरेना जीतती हैं तो वह भी नाव्रातिलोवा जैसा रिकॉर्ड बनाएंगी. हालांकि यहां तक पहुंचना भी सेरेना के लिए आसान नहीं था. विश्व भर में छठी रैंकिंग वाली सेरेना को पेत्रा क्वितोवा का सामना करना पड़ा जो पिछली बार विंबलडन जीत चुकी हैं. लेकिन सेरेना का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने कहा, "आप अपने खेल को बेहतर किए बिना किसी पूर्व चैंपियन के खिलाफ नहीं खेल सकते." पिछले 17 मैचों में क्वितोवा ने विंबलडन में 16 मैचों में जीत हासिल की है.

दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी अंजेलीक कैर्बर का मुकाबला पोलैंड की अग्निएश्का राडवांक्सा से होगा. वे अपने टेनिस करियर में पहली बार विंवलडन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं. उन्होंने जर्मनी की ही सबीने लिसिकी को 6-2, 6-7 और 7-5 से हराया. अब तक स्टेफी ग्राफ 1999 में विंवलडन के अंतिम राउंड में पहुंचने वाली अंतिम जर्मन खिलाड़ी थीं.

पुरुषों के सिंगल्स में नाडाल के बाहर होने के बाद सब की नजरें नोवाक जोकोविच और रॉजर फेडरर पर टिकी हुई हैं. बुधवार को होने वाले क्वार्टर फाइनलों में उन्हें जर्मनी के फ्लोरियान मायर को हराना होगा. इस मैच के विजेता को फेडरर का सामना करना पड़ सकता है. फेडरर रूस के मिखाइल यूजनी के साथ खेल रहे हैं. ब्रिटेन के एंडी मर्रे से भी उम्मीदें लगाई जा रही हैं.

एमजी/एमजे(एएफपी,रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें