1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत से नजदीक होता बायर्न म्यूनिख

१९ अक्टूबर २०११

जर्मनी का सबसे बड़ा फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख भारत में संभावनाएं तलाश रहा है. वह भारत के युवा खिलाड़ियों को यूथ कैंप का आयोजन कर रहा है और अगले साल के शुरू में भारतीय राष्ट्रीय टीम के साथ दोस्ताना मैच भी खेलेगा.

https://p.dw.com/p/12uPI
तस्वीर: DW

जर्मनी की सबसे सफल फुटबॉल टीम बायर्न म्यूनिख पिछले कुछ सालों से भारत सक्रिय हो रही है. पिछले सप्ताह उसने युवा प्रतिभाओं की तलाश में दिल्ली के स्टेडियम में खेमा लगाया. वह 11 ऐसे फुटबॉलरों को चुन रही है, जिन्हें वह जर्मनी में खेलने का मौका देगी. यूरोप में इस सीजन का प्रतिष्ठित चैंपियंस लीग मुकाबला खत्म होने के बाद वे 2012 की गर्मियों में बायर्न यूथ कप में खेल सकेंगे.

बायर्न म्यूनिख में अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रमुख मार्टिन हेगेले का कहना है, "ये भारतीय खिलाड़ी विश्व स्तर के फुटबॉलर बन सकते हैं. उन्हें बस सही मौका मिलना चाहिए." भारत पहुंची बायर्न म्यूनिख की टीम में मैनेजमेंट के अलावा युवाओं के कोच वेर्नर केर्न भी शामिल हैं और उनका भी मानना है कि भारत के फुटबॉलर अच्छा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए थोड़ा धैर्य रखना होगा.

Fußball Bayern Allstars Kalkutta Indien
तस्वीर: DW

भारत में कभी फुटबॉल लोकप्रिय हुआ करता था. लेकिन हाल के सालों में क्रिकेट के अलावा कोई और खेल परवान नहीं चढ़ पाया है. हालांकि पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में लोगों को अभी भी फुटबॉल खेलते देखा जा सकता है. हाल ही में कुछ अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच भी भारत में खेले गए हैं. लेकिन बात बहुत आगे नहीं बढ़ पाई है.

भारत में आम आदमी को क्रिकेट के दो दर्जन खिलाड़ियों के नाम रिकॉर्ड सहित पता हैं लेकिन फुटबॉल इतना लोकप्रिय भी नहीं हो पाया है कि पांच फुटबॉलर के नाम बता दे. सिर्फ करिश्माई बाइचुंग भूटिया के बारे में लोग जानते हैं.

जहां तक जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख का सवाल है, उसका भारत से गहरा लगाव रहा है. वह कई बार भारत, खास कर कोलकाता का दौरा कर चुकी है. बायर्न के दिग्गज खिलाड़ी और जर्मनी के पूर्व गोलकीपर ओलिवर कान ने अपना आखिरी मैच भी कोलकाता में खेला है. जानकारों का मानना है कि भारत में भले ही फुटबॉल को लेकर उत्साह न हो, लेकिन यहां खेलों में झोंका जाने वाला बेहिसाब पैसा उन्हें अपनी ओर आकर्षित करता है. चार साल पहले शुरू हुआ क्रिकेट लीग अचानक पैसे बरसाने की मशीन बन गया है और इस साल से भारत में तेज रफ्तार कार रेस फॉर्मूला वन भी शुरू हो रहा है, जो विदेशी खेलों और उनके आयोजकों को भारत की ओर खींच रहा है.

पिछले दिनों अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच भारत में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है और इसके बाद 12 जनवरी, 2012 को बायर्न म्यूनिख की टीम भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के खिलाफ दिल्ली में खेलेगी. इस मैच में जर्मनी के बेहतरीन खिलाड़ी बास्टियान श्वाइनश्टाइगर, थोमास म्यूलर, फ्रांक रिबेरी और फिलिप लाम जैसे सितारे भारतीय मैदान पर जलवा बिखेरेंगे. भारत की तरफ से भूटिया इस मैच में कप्तानी करेंगे, जो उनका खिलाड़ी के रूप में आखिरी मैच भी होगा. राष्ट्रीय टीम से वह पहले ही संन्यास ले चुके हैं.

रिपोर्टः ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी