1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पाक वार्ता की तारीखें तय

२४ फ़रवरी २०११

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले ढाई साल से थमी शांति प्रक्रिया की गाड़ी अब पटरी पर आने लगी है. हाल में विदेश सचिव स्तर की वार्ता के बाद अब दोनों देशों के गृह सचिवों की बैठक भी तय हो गई है.

https://p.dw.com/p/10OZd
तस्वीर: AP

भारत और पाकिस्तान के गृह सचिव अगले महीने की 28 और 29 तारीख को मुलाकात करेंगे. व्यापक बातचीत शुरू करने के दोनों देशों के हालिया फैसले के बाद सचिव स्तर पर यह पहली बैठक होगी जिसमें खासतौर पर आतंकवाद से लड़ने पर बात होगी.

भारत के गृह सचिव गोपाल के पिल्लई ने पाकिस्तान गृह सचिव चौधरी कमर जमान को पिछले हफ्ते बातचीत का न्योता भेजा था जिसका पाकिस्तान ने बुधवार को सकारात्मक जवाब दिया. भारत ने बातचीत के लिए दो तारीखों (21-22 मार्च और 28-29 मार्च) की पेशकश की थी और पाकिस्तान मार्च के आखिरी हफ्ते में बातचीत पर सहमत हो गया है.

भारत ने नवंबर 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद पाकिस्तान के साथ हर तरह की बातचीत बंद कर दी थी. लेकिन पिछले कुछ समय से इसे दोबारा शुरू करने की कोशिशें हो रही हैं.

मार्च में होने वाली बैठक में दोनों देश आतंकवाद के मुद्दे पर बातचीत करेंगे. इसमें मुंबई के आतंकवादी हमलों के दोषियों को सजा देने पर हुई प्रगति भी शामिल है. भारत की 26/11 के हमलों के आरोपियों की आवाज के नमूनों की मांग पर भी चर्चा हो सकती है.

इस बारे में भारतीय गृह सचिव पिल्लई ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत पाकिस्तान से मुंबई हमलों की जांच में हुई प्रगति पर सवाल जवाब करेगा. उन्होंने कहा था, "भले ही ट्रायल कोर्ट ने आवाज के नमूनों की मांग खारिज कर दी हो लेकिन हम फिर इन्हें मांगेंगे. हम उनसे पूछेंगे कि उन्होंने ऊपरी अदालत में अपील क्यों नहीं की. मुझे पूरा यकीन है कि हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट कह सकता था कि आवाज के नमूने दिए जा सकते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें