1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पाक मैचः टिकटों की कालाबाजारी

२५ मार्च २०११

भारत और पाकिस्तान के मैच ने न सिर्फ कूटनीति के रास्ते खोल दिए हैं, बल्कि कालाबाजारियों की भी चांदी कर दी है. सट्टा बाजार तो छोड़िए, हाउसफुल मैच के लिए टिकटों की जम कर कालाबाजारी हो रही है.

https://p.dw.com/p/10hgH
तस्वीर: AP

जब दक्षिण अफ्रीका की स्थिति क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पतली हो गई हो, तो आम दिनों में यह बहुत बड़ी क्रिकेट खबर बनती. लेकिन भारत पाकिस्तान मैच ने सबको दबा कर रख दिया है. अब तो सब को इसी बात की पड़ी है कि कैसे वे किसी तरह मैच देखने स्टेडियम पहुंच जाएं.

चंडीगढ़ के पास मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में 28,000 दर्शकों की जगह है. टिकट सारे बिक चुके हैं. पास बंट चुके हैं. किसी को उम्मीद न थी कि यहां भारत और पाकिस्तान को टकराना पड़ेगा. लेकिन ऐसा हो रहा है. पाकिस्तान के 5,000 लोगों को क्रिकेट मैच के लिए वीजा दिया जा चुका है. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन लोगों की भीड़ संभाल नहीं पा रहा है.

Wankhede Stadium Mumbai Indien
मुंबई में वानखेडे स्टेडियमतस्वीर: picture-alliance/Photoshot

टिकट न मिलने से निराश हो चुके मोहाली के एक छात्र साहिल कपूर का कहना है, "250 रुपये वाली टिकट 2200 में मिल रही है, एक हजार वाली आठ हजार में."

दूसरे लोगों की भी शिकायत है कि सेमीफाइनल मैच के टिकटों की कालाबाजारी हो रही है. मोहाली के आस पास के होटल बुक हो चुके हैं. सिर्फ कुछ जगहें बाकी हैं. खबरें हैं कि पाकिस्तान के दर्शकों को वाघा से विशेष बसों से लाने का भी इंतजाम किया जा रहा है.

उम्मीद है कि भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मैच देखने मोहाली पहुंचेंगे. उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी दावत दे दी है. हो सकता है कि वे लोग भी आएं. रिलायंस के मुकेश अंबानी भी आ रहे हैं. बस, आम क्रिकेट प्रेमी को भी थोड़ी जगह मिल जाए.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी