1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पाक मैच और इंटरनेट पर जंग

२८ मार्च २०११

मैच भले ही 22 खिलाड़ियों को खेलना हो लेकिन पूरा हिन्दुस्तान और पाकिस्तान इसके लिए दीवाना हो गया है. इंटरनेट पर तो पता नहीं कब से दोनों देशों के बीच खेल शुरू भी हो गया है और अब तो एक ही मांग है कि बुधवार को छुट्टी हो जाए.

https://p.dw.com/p/10izr
तस्वीर: AP

सेमीफाइनल की भिड़ंत सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि एक टीम के लिए 20 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का रास्ता साफ कर सकती है, तो दूसरे के लिए 28 साल बाद सपना सच हो सकता है. इंटरनेट पर दोनों टीमों के क्रिकेट प्रेमी अपनी अपनी टीम के लिए जम कर समर्थन कर रहे हैं और अपने संदेशों से टीम की जीत की दुआ कर रहे हैं.

फेसबुक पर भारत और पाकिस्तान के खेल प्रेमियों की तरफ से क्रिकेट सेमीफाइनल पर संदेशों की बाढ़ आई हुई है. इसके लिए कई खास पेज भी बन गए हैं और उन्हें लाइक करने वाले लोगों की संख्या भी हजारों पार कर चुकी है. फेसबुक पर ऐसा ही एक पेज है पाकिस्तान वर्सेज इंडिया, इट्स इवेन बिगर दैन एशेज http://www.facebook.com/home.php#!/PAKvsIND. इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों ही मुल्कों के लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. क्रिकेट प्रेमी उन मौकों की याद ताजा कर रहे हैं, जब भारत और पाकिस्तान में यादगार मैच हुए हैं.

Screenshot von Facebook Seite Indien Pakistan cricket Flash-Galerie
फेसबुक पर जंगतस्वीर: Screenshot Facebook

क्रिकेट धर्म

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में अब तक चार बार मुकाबले हुए हैं और चारों बार भारत की जीत हुई है. इसे ही ध्यान में रखते हुए बराक मीन ने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें लिखा है, "कुछ चीजें कभी नहीं बदलती हैं. क्रिकेट अभी भी हमारा धर्म है, सचिन अभी भी हमारा भगवान है."

मजेदार बहस

दोनों ही पक्षों से बड़े मजेदार अंदाज में सवाल जवाब चल रहे हैं. जैसे ही कोई भारत प्रेमी कोई संदेश पोस्ट करता है, फौरन इसका जवाब सीमा पार से मिलता है. हां, कभी कभी मर्यादा की सीमा भी लांघने की कोशिश की जाती है. इसे लाइक करने वाले एक सदस्य राहुल पटनायक का कहना है, "मेरे प्यारे दोस्तो, किसी देश या मजहब के बारे में बुरा मत लिखो. हम सब क्रिकेट से प्यार करते हैं और इस वजह से अपनी टीमों का समर्थन करते हैं. हमें अपने रिश्ते के बारे में सोचना चाहिए." फेसबुक पर ही एक और पेज है, जो भारत पाकिस्तान क्रिकेट को समर्पित है, इंडिया पाकिस्तान क्रिकेट मैचेज http://www.facebook.com/pages/India-Pakistan-Cricket-Matches-IPCM/143990378968695.

ब्लॉगों पर और निजी वेबसाइटों पर भी इस मैच को लेकर बड़े दिलचस्प लेख लिखे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि किस तरह पाकिस्तान हमेशा भारत पर भारी रहा है और किस तरह से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान कभी भी भारत से नहीं जीत पाया है. क्रिकेट के पंडितों को तो छोड़िए, थोड़ा बहुत क्रिकेट समझने वाले भी ज्ञान बघार रहे हैं कि किस तरह हरे ग्राउंड पर बल्लेबाजों को फायदा होगा और किस तरह मोहाली का विकेट बाद में बल्लेबाजी करने वाले को मदद कर सकता है या नहीं.

सवाल जवाब

ऐसे आर्टिकल को भी खूब पढ़ा जा रहा है और लोग इन पर कमेंट भी लिख रहे हैं. सोशल नेटवर्किंग पर कुछ लोगों ने पाकिस्तानी बैंड जुनून का दोस्ती गाना पोस्ट किया है और कहा है कि क्रिकेट इस मैच से दोनों मुल्कों में अमन बढ़ाया जा सकता है.

मैच को लेकर इस कदर बेताबी है कि लोग हर घंटे काउंटडाउन लिख रहे हैं. 50 घंटे बचे, फिर 49, फिर 48... अब तो लोगों में एक और मांग उठने लगी है कि जब दोनों ही देशों के लोगों को बुधवार को क्रिकेट मैच ही देखना है, तो उस दिन छुट्टी क्यों न घोषित कर दी जाए.

रिपोर्टः अनवर जे अशरफ

संपादनः आभा एम