1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'भारत-पाक क्रिकेट संबंधों की बहाली बढ़िया'

१४ अप्रैल २०११

भारत का पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध बहाल करने का फैसला विश्व क्रिकेट के लिए स्वागत योग्य कदम है. इससे मुश्किलों में पड़े एक देश को फिर से क्रिकेट की मुख्यधारा में आने का मौका मिलेगा. यह कहना है आईएस बिंद्रा का.

https://p.dw.com/p/10tFv
मोहाली में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रीतस्वीर: AP

पंजाब क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष और आईसीसी के मुख्य सलाहकार बिंद्रा कहते हैं, "यह बहुत अच्छा कदम है. क्रिकेट में आपसी संबंधों को नियमित करना अच्छा है. मुझे उम्मीद है कि वह फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) में फिट होंगे. यह सिर्फ भारत के लिए ही अच्छा नहीं है, विश्व क्रिकेट के लिए भी अच्छा है कि पाकिस्तान क्रिकेट की मुख्यधारा में आ जाएगा."

Shahid Afridi
तस्वीर: AP

बिंद्रा मानते हैं कि पाकिस्तान बहुत ही 'रोमांचक टीम' है और उनका मुख्यधारा में न होना क्रिकेट का बड़ा नुकसान है.

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की बातचीत के दौरान द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली पर भी बात हुई. मुंबई के 2008 के आतंकवादी हमलों के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध तोड़ दिए हैं.

पाकिस्तान के खिलाड़ी भी आईपीएल में खेलने की इच्छा जता चुके हैं. बिंद्रा ने कहा, "अगर दोनों देशों के बीच क्रिकेट फिर से शुरू होता है तो अगले आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी उपलब्ध हो सकेंगे. चूंकि इससे जुड़ा कॉन्ट्रेक्ट दो साल का होता है तो जगह खाली होने पर निश्चित ही उन्हें शामिल किया जाएगा."

भारत सरकार ने अभी दोनों देशों के बीच मैचों की तारीख, जगह और बाकी मुद्दों पर कोई फैसला नहीं लिया है. इस बारे में दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड फैसला करेंगे. अगर सब योजना के हिसाब से चलता है तो टीम इंडिया पहले पाकिस्तान का दौरा करेगी. हालांकि फिलहाल पाकिस्तान जाने के लिए कोई तारीख खाली नहीं है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के बनाए कार्यक्रम के हिसाब से पाकिस्तान को तीन टेस्ट और पांच वनडे मैचों के लिए मार्च 2012 में भारत आना होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी सीरीज 2007-2008 में हुई थी जब पाकिस्तानी टीम भारत आई थी.

3 नवंबर 2009 को श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला होने के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय टीम पाकिस्तान नहीं गई है. इस हमले में श्रीलंकाई टीम के 6 सदस्यों को चोटें आई थीं और 6 पाकिस्तानी पुलिसकर्मी और दो नागरिक मारे गए थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी