1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत को जीएसपी से बाहर करने के पीछे क्या है ट्रंप की मंशा?

ब्रजेश उपाध्याय, वाशिंगटन
६ मार्च २०१९

भारत को जीएसपी कार्यक्रम से बाहर करने का एलान करके राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी “अमेरिका फर्स्ट” नीति को लागू करने की ओर एक और कदम उठाया है लेकिन उनका ये फैसला दोनों देशों के आपसी रिश्तों के लिए नई चुनौतियां पैदा कर सकता है.

https://p.dw.com/p/3EVm4
Bild-Kombi Modi Trump

वॉशिंगटन में डर इस बात का भी जताया जा रहा है कि कहीं वाणिज्य रिश्तों की ये तनातनी सामरिक और कूटनीतिक रिश्तों को भी अपनी चपेट मे न ले ले. सवाल ये भी उठ रहे हैं कि इस वक्त जब भारत में आम चुनाव सिर पर हैं, अमेरिका से भारत को होने वाले निर्यात में वृद्धि हुई है, व्यापार के पेचीदा मामलों पर बातचीत चल ही रही है तो इस फैसले के एलान की वजह क्या थी.

पिछले दो दशकों में भारत और अमेरिका शीत युद्ध की ठंडक को पीछे छोड़ काफी करीब आए हैं. जहां अमेरिका ने भारत को एक लोकतांत्रिक साझेदार, चीन के बढ़ते वर्चस्व पर लगाम कसने के लिए एक उभरती ताकत और सवा अरब लोगों के एक बढ़ते बाजार की तरह देखा है वहीं भारत को अमेरिका की तकनीकी और सामरिक अनुसंधान क्षमता और एक बड़े बाजार का फायदा मिला है.

इस दौरान वाणिज्य रिश्तों में तनाव रहे हैं, अमेरिका ने भारत के आर्थिक सुधारों की गति, व्यापार के माहौल, बौद्धिक संपदा और पेटेंट नियमों पर सवाल उठाए हैं, और जीएसपी से बाहर करने के साथ-साथ अन्य व्यापार प्रतिबंधों की धमकी भी दी है.

लेकिन पूर्व प्रशासनों के दौरान इन प्रतिबंधों से होने वाले फायदों को अन्य मामलों पर जारी साझेदारी में हो रही प्रगति को देखते हुए काफी हद तक नजरअंदाज किया गया.

डॉनल्ड ट्रंप "अमेरिका फर्स्ट” और "बाइ अमेरिकन, हायर अमेरिकन” यानि अमेरिकी सामान खरीदो और अमेरिकी नागरिकों को नौकरी दो के वादे पर चुनाव जीत कर आए हैं. अपनी चुनावी रैलियों में उन्होंने चीख-चीख कर अमेरिका पर खरबों के कर्ज के लिए पूर्व प्रशासनों को जिम्मेदार ठहराते हुए व्यापार घाटे को कम करना अपना चुनावी मुद्दा बनाया था.

USA Trump und Modi im Weißen Haus
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए झटके जैसा है ट्रंप का फैसलातस्वीर: Reuters/K. Lamarque

सत्ता संभालने के बाद से उन्होंने चीन के साथ टैक्स युद्ध छेड़ रखा है, अपने करीबी यूरोपीय सहयोगियों को अमेरिकी सामानों पर टैक्स लगाने के लिए सरेआम लताड़ा है, अमेरिका की स्टील और अल्युमीनियम फैक्ट्रियों को फायदा पहुंचाने के लिए उसके आयात पर भारी कर लगाए हैं, मेक्सिको और कनाडा के साथ व्यापार समझौतों में भारी फेरबदल की है.

भारत के खिलाफ भी उनकी शिकायतों की लिस्ट लंबी रही है. वो कभी भारत में हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल के आयात पर लगने वाले टैक्स पर बरसे हैं तो कभी उसे "टैरिफ किंग” या कर-सम्राट का नाम दिया है.

माना जा रहा है कि भारत को जीएसपी से बाहर करने के पीछे अमेरिकी चिकित्सा उपकरण बनाने वाली कंपनियों और डेयरी उद्दोग के दबाव की सबसे बड़ी भूमिका रही है.

जहां उपकरण बनाने वाली कंपनियां भारत की ओर से कीमतों में कटौती से नाराज हैं वहीं डेयरी उद्योग की बरसों से ये शिकायत रही है कि भारत ने धार्मिक कारणों से उन उत्पादों पर रोक लगा रखी है जहां गायों और अन्य पशुओं के चारे में रक्त मज्जा और अन्य आंतरिक अंगों का इस्तेमाल होता है.

इन शिकायतों के बाद ट्रंप प्रशासन ने भारत पर दबाव बनाने के लिए अप्रैल 2018 में जीएसपी कार्यक्रम की समीक्षा का एलान किया और जब साल के अंत में भारत के साथ व्यापार वार्ताओं का कोई हल नहीं निकला तभी से उसे जीएसपी से बाहर करने के एलान की आशंका जताई जाने लगी थी.

जीएसपी यानि जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेज के तहत अमेरिका ने भारत से आने वाले 3,700 प्रोडक्ट्स को कर-मुक्त कर रखा है जिसमें मोटर पार्ट, कीमती गहने, इंसुलेटेड केबल जैसी चीजें शामिल हैं. ट्रंप के इस एलान के 60 दिनों के बाद ये छूट खत्म हो जाएगी.

(क्या है अमेरिका से मिलने वाला जीएसपी दर्जा?)

भारत ने कहा है कि वो फिलहाल कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा. साथ ही अधिकारियों का कहना है कि भारत ने इस सूची में से सिर्फ 1,784 सामानों के निर्यात में इस छूट का लाभ उठाया है और 2017 में उसका कुल मूल्य सिर्फ 19 करोड़ था.

भारत अमेरिका को 48 अरब डॉलर से कुछ ज्यादा के सामानों का निर्यात करता है जबकि अमेरिका का निर्यात लगभग 25 अरब डॉलर का है यानि अमेरिका का व्यापार घाटा लगभग 23 अरब डॉलर का है. चीन के साथ अमेरिका का ये घाटा लगभग 300 अरब डॉलर का है और पिछले साल उसका कुल व्यापार घाटा 900 अरब डॉलर से भी ज्यादा का था.

ऐसे में यदि अमेरिका भारत के साथ अपने व्यापार घाटे को बराबर भी कर लेता है तब भी उसके कुल घाटे में कोई बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ने जा रहा.

और यही वजह है कि कई जानकार ट्रंप के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं.

अंदाजा है कि इस छूट के खत्म होने से भारत के कुल निर्यात पर बहुत बड़ा असर तो नहीं होने जा रहा लेकिन इसकी मार छोटे उद्योगों पर ज्यादा पड़ेगी और चुनावी साल में ये मोदी सरकार के लिए ये शर्मिंदगी पैदा कर सकता है.

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के साथ गहराते रिश्तों को एक सफल विदेश नीति के तौर पर पेश किया है लेकिन ये एलान आपसी रिश्तों में एक अविश्वास का माहौल पैदा करता है.

माना जा रहा है कि घरेलू राजनीति के नजरिए से देखें तो शायद ट्रंप इस फैसले से वाहवाही लूट सकते हैं. लेकिन कुल मिलाकर ये एलान ट्रंप को शायद ही कुछ देकर जाए.