1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के बाद वेस्ट इंडीज की लचर बल्लेबाजी

२९ जून २०११

ब्रिजटाउन में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट पहले दिन रोमांचक हो उठा है. पहले टीम इंडिया 201 पर ढेर हुई, इसके बाद वेस्ट इंडीज को भी 30 पर तीन झटके लग गए. गेंदबाजो ने माकूल पिच का भरपूर मजा उठाया.

https://p.dw.com/p/11l6q
तस्वीर: UNI

दूसरे टेस्ट में वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की गैर मौजूदगी में पारी का आगाज करने वाले अभिनव मुकुंद और मुरली विजय फिर नाकाम साबित हुए. मुकुंद रामपॉल की अटपटी बाउंस का शिकार बने. वह सिर्फ एक रन ही बना सके थे.

पहला विकेट जल्द गिरने के बाद पहले टेस्ट के हीरो और भारत की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ क्रीज पर उतरे. पांच रन बनाते ही द्रविड़ फिडेल एड्वर्ड्स की खूबसूरत गेंद का शिकार बने. गेंद ने गुडलेंथ पर मिडिल स्टंप पर टप्पा खाया और द्रविड़ का बल्ला चूमती हुई बाहर निकलती चली गई.

दो विकेट जल्द गिरने के बाद पैवेलियन लौटने की बारी मुरली विजय की आई. तकनीकी रूप बेहद कमजोर विजय किसी तरह अटपटे शॉट खेल कर 25वें ओवर तक टिके रहे. लेकिन भाग्य ने इसके आगे उनका साथ नहीं दिया. कमेंटेटर के शब्दों में, "हल्के ढंग से मुरली विजय की सतर्कता भरी पारी खत्म हो गई." लेग स्टंप की गेंद को मुरली न जाने कहां फेंकना चाह रहे थे, गेंद हवा में काफी उपर गई और जब तक नीचे आई तब तक विजय सिर हिलाकर पैवेलियन की ओर बढ़ चुके थे.

Cricket Test Match zwischen Indien und Australien
लय में भारतीय गेंदबाजतस्वीर: AP

वनडे में धीरे धीरे पारी संभालने वाले विराट कोहली दूसरे टेस्ट में भई कोई कमाल नहीं दिखा सके. 26वें ओवर में ही वह खाता खोले बिना लौट गए. इस मोड़ पर भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 38 रन था. ऐसा लग रहा था कि मंगल के दिन टीम अमंगल में पड़ जाएगी.

लेकिन भारतीय टीम को बीते 13 सालों से कई दुश्वार भंवरों से निकालने वाले वेरी वेरी स्पेशल वीवीएस लक्ष्मण एक बार फिर जम गए. लक्ष्मण ने सुरेश रैना के साथ मिलकर 117 रन की साझीदारी निभाई. रैना ने 55 रन बनाए और लक्ष्मण ने 85 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके बाद पुछल्ले लाइन से आए और पंक्तिबद्ध होकर लौट पड़े. ड्रिंक्स पीते ही टीम इंडिया 201 पर ढेर हो गई.

तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर वेस्ट इंडीज के युवा स्पिनर देवेंद्र बिशू ने एक बार फिर प्रभावित किया. उन्होंने रामपॉल और एड्वर्ड्स के साथ तीन विकेट बांटे. मेजबान टीम की शानदार गेंदबाजी के बाद टीम इंडिया के पेसरों ने भी स्विंग और बाउंस का शानदार फायदा उठाया. ईशांत शर्मा, प्रवीण कुमार और अभिमन्यु मिथुन ने कैरेबियाई शीर्ष क्रम के लिए शाम दर्द भरी बना दी. टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाज अब पैवेलियन में हैं. क्रीज पर फिलहाल सरवन और नाइट वाचमैन बिशू हैं, जिनके लिए बुधवार सुबह का सत्र मुश्किलों भरा होगा. भारतीय टीम को वेस्ट इंडीज पर फिलहाल 171 रन की बढ़त है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें