1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील वर्ल्ड कप के लिए फिक्रमंद नहीं फीफा

७ अक्टूबर २०११

ब्राजील को 2014 का फुटबॉल वर्ल्ड कप कराने के लिए बड़ी चुनौतियों का सामना करना है, लेकिन फीफा अध्यक्ष जोसेफ ब्लाटर तैयारियों की रफ्तार देखकर खुश हैं. ब्लाटर ने कहा, "हम संतुष्ट हैं."

https://p.dw.com/p/12nfF
जोसेफ ब्लाटरतस्वीर: AP

ऐसी खबरें थीं कि फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था तैयारियों की धीमी रफ्तार को लेकर चिंतित है. खासतौर पर स्टेडियमों में सुधार और नए भवनों के निर्माण को लेकर फिक्र जताई गई थी. लेकिन ब्लाटर ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा, "ऐसा तो 2006 के जर्मनी के वर्ल्ड कप या फिर 2010 के दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड कप के दौरान भी कहा गया था कि फलां स्टेडियम तैयार नहीं है या फलां स्टेडियम में काम धीमा है. लेकिन बाद में सब हो गया. और मुझे पूरा यकीन है कि ब्राजील में भी ऐसा ही होगा."

NO FLASH Brasilien Fußball WM 2014 Mineirao Stadion
मिनेरो स्टेडियमतस्वीर: picture alliance / Agencia Estado

12 शहरों में होंगे मैच

2014 के वर्ल्ड कप के मैच ब्राजील के 12 शहरों में खेले जाएंगे. ब्राजील में पिछली बार 1950 का वर्ल्ड कप हुआ था. और उसके लिए यह टूर्नामेंट एक और बड़े आयोजन की तैयारियों में फायदेमंद होगा. 2016 में रियो डे जनेरो में ओलंपिक होना है.

फिलहाल रियो के माराकाना स्टेडियम में निर्माण का काम चल रहा है. फाइनल मैच के लिए तैयार किए जा रहे इस स्टेडियम के पुनर्निर्माण पर 36 करोड़ यूरो खर्चे जाने हैं.

इसके अलावा साओ पाउलो में इताक्वेराओ एरीना बनाया जा रहा है जहां उद्घाटन समारोह होने की संभावना है. हालांकि इस पर अभी आखिरी फैसला नहीं हुआ है. उद्घाटन समारोह की जगह तय करने के लिए इस महीने के आखिर में बैठक हो सकती है. राजधानी ब्राजीलिया, बेलो होरीजोंटे, कुइआबा, कुरिताबा, फोर्तालेजा, मनाउस, नटाल, पोर्तो एलेग्रे, रेसिफे और सल्वाडोर डे बाहिया शहर भी अपने आपको वर्ल्ड कप के मैचों के लिए तैयार कर रहे हैं.

तैयारी हो जाएगी

वर्ल्ड कप से पहले 2013 में कॉन्फेडरेशन कप होना है जिसे वर्ल्ड कप की ड्रेस रिहर्सल के तौर पर देखा जाता है. फीफा अध्यक्ष ब्लाटर ने कहा कि उन्हें इस बात की फिक्र नहीं है कि 2013 तक ब्राजील के पास जरूरी स्टेडियम नहीं होंगे. इस टूर्नामेंट में चार से पांच जगहों का इस्तेमाल होता है. ब्लाटर ने कहा, "अगर जरूरत पड़ी तो हम कॉन्फेडरेशन कप को दो स्टेडियमों में भी करा सकते हैं. हालांकि ऐसा मकसद नहीं है."

12 जून से 13 जुलाई 2014 तक होने वाला वर्ल्ड कप 20वां फीफा वर्ल्ड कप होगा. 1950 के बाद ब्राजील को दूसरी बार वर्ल्ड कप का आयोजन मिला है. ब्राजील समेत पांच ही देश हैं जिन्होंने एक से ज्यादा बार वर्ल्ड कप का आयोजन किया है. इससे पहले मेक्सिको, इटली, फ्रांस और जर्मनी ऐसा कर चुके हैं. यह टूर्नामेंट दक्षिण अमेरिका के लिए भी बड़ी बात है. 1978 में अर्जेंटीना वर्ल्ड कप के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट महाद्वीप में हो रहा है.

ऐसा पहली बार होगा कि वर्ल्ड कप लगातार दो बार यूरोप से बाहर हुआ. पिछला वर्ल्ड कप 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ.

रिपोर्टः डीपीए/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी