1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बोरोसिया म्योंचेनग्लाडबाखः अब यहीं ठहरना है

२२ जनवरी २००९

म्योंचेनग्लाडबाख पूरे आत्मविश्वास के साथ बुंडेसलीगा में आया है, और उसका एक ही ध्येय है – यहां बने रहना है. कोच योस लुहुके कहते हैं – हम अभी सिर्फ़ अंदर आने में कामयाब हुए हैं. इससे आगे सोचना पागलपन होगा.

https://p.dw.com/p/Gdq6
कोच हेन्स मायरतस्वीर: AP

हालैंड से आए कोच को अपने पुराने स्टार ओलिवर नॉएविल और मार्को मार्टिन पर पूरा भरोसा है. साथ ही उन्हें उम्मीद है कि इज़राइल से आए गाल आलबरमान या एस सी फ़्राइबुर्ग से आए अल्जीरिया के तेज़-तर्रार खिलाड़ी करीम माटमुर काफ़ी कुछ कर दिखाने के काबिल हैं.

बोरोसिया म्योंचेनग्लाडबाख पांच बार बुंडेसलीगा चैंपियन हो चुका है, और फ़ैन्स को पूरा भरोसा है कि फिर एकबार वे दिन लौट आएंगे. इस बार 26 हज़ार सीज़न्स टिकट बिक चुके हैं, जो क्लब के इतिहास में एक नया रेकार्ड है.

क्लब के अनुभवी खिलाड़ी कार्स्टेन फ़ोएग्ट कहते हैं कि पिछले सत्र में मिला उत्साह बनाए रखना है. उनकी राय में अगर टीम ठीकठाक खेलती रहे, तो टॉप खिलाड़ियों की ज़रूरत नहीं होती और उनकी टीम ठीकठाक चल रही है.