1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बोरिंग हुआ बुंडेसलीगा

१० फ़रवरी २०१४

बुंडेसलीगा में बायर्न चोटी पर बना हुआ है लेकिन शाल्के ने हनोवर को 2-0 से हराकर अपनी स्थिति मजबूत की है और चैंपियंस लीग में शामिल होने का रुख किया है.

https://p.dw.com/p/1B6Hx
तस्वीर: Reuters

रविवार को हुए मैच में शाल्के के जेफरसन फरफान ने 39वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. पांच मिनट बाद ही उन्होंने शाल्के के दूसरे गोल की नींव रखी और आत्सूतो उचीदा की ओर बॉल बढ़ाया जिन्होंने उसे क्लास यान हुंटेलार को बढ़ाया और हुंटेलार ने माक्स मायर की ओर भेजा, जिन्होंने आसानी से गोल कर दिया. मैच के बाद मायर ने कहा, "मैं समझता हूं कि हम बहुत अच्छा खेले." सर्दियों की छुट्टी के बाद यह तीन मैचों में तीसरी जीत थी.

इस जीत के बाद शाल्के ने तालिका में चौथे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली है. मोएंचनग्लाडबाख से उसका चार प्वाइंट का अंतर है. जर्मनी की बुंडेसलीगा की चोटी की चार टीमें यूरोपीय चैंपियंस लीग में भाग लेंगी. शाल्के से हार के बाद हनोवर अभी भी 10वें स्थान पर है. ट्रेनर टायफून कोरकुट की यह पहली हार है. गोलकीपर रॉन रोबर्ट सीलर ने कहा, "यह शर्म की बात है कि हम एक भी प्वाइंट नहीं बना सके."

लीग में ऑग्सबुर्ग का अच्छा सीजन इस हफ्ते भी जारी रहा. उसने श्टुटगार्ट को 4-1 से हराया. श्टुटगार्ट के लिए यह लगातार पांचवीं हार थी. मेहमान ऑग्सबुर्ग ने अर्काडिउस मिलिक के गोल के साथ 35वें मिनट में खाता खोला. 44वें मिनट में आंद्रे हान ने ऑग्सबुर्ग की बढ़त 2-0 कर दी. वापसी की श्टुटगार्ट की उम्मीदें तब हवा हो गईं, जब वेदाद इबीसेविच को 53वें मिनट में मैदान से बाहर कर दिया गया.

VfB Stuttgart - FC Augsburg
ऑग्सबुर्ग ने श्टुटगार्ट को 4-1 से हरायातस्वीर: picture-alliance/dpa

तीन मिनट बाद ही हान ने अपना दूसरा गोल किया. यह सीजन में उनका नौवां गोल था. 62वें मिनट में कोंस्टांटिन राउश ने श्टुटगार्ट के लिए एक गोल जरूर किया, लेकिन दो मिनट बाद ही टोबियास वैर्नर ने ऑग्सबुर्ग के लिए चौथा गोल कर वापसी की उम्मीदों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. सीजन की इस सबसे बड़ी जीत के साथ ऑग्सबुर्ग तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गया है जबकि 8 मैचों में सातवीं हार के बाद श्टुटगार्ट लीग से बाहर निकलने वाले जोन से सिर्फ 2 प्वाइंट दूर है.

शनिवार को न्यूरेमबर्ग पर 2-0 की जीत के बाद चैंपियन बायर्न म्यूनिख दूसरे स्थान पर चल रहे बायर लेवरकूजेन से 13 अंक आगे है. बायर्न को न्यूरेमबर्ग पर जीत के लिए कड़ी मेहमत करनी पड़ी. शुरुआती मुकाबलों में न्यूरेमबर्ग ने बेहतर खेल का परिचय दिया और बायर्न बचाव करता दिखा. लेकिन मारियो मांजूकिच के गोल से बायर्न को बढ़त मिली और दूसरे हाफ में बायर्न के कप्तान फिलिप लाम ने मांजूकिच के पास को गोल में बदल कर 2-0 की बढ़त बना ली.

उधर बुंडेसलीगा के शुरू होने के बाद से लगातार इसमें शामिल रहे हैम्बर्ग की टीम का घरेलू मैदान पर हेर्था बर्लिन के हाथों 3-0 की हार के बाद संकट गहरा गया है. बुंडेसलीगा में पहली बार उसकी लगातार छठी हार थी. बोरुसिया डॉर्टमुंड ने वैर्डर ब्रेमेन को 5-1 से हराया और उत्तरी जर्मनी के इस क्लब पर लगातार छठी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ डॉर्टमुंड का शाल्के से अंतर दो प्वाइंट हो गया.

वोल्फ्सबुर्ग अब पांचवें स्थान वाले मोएंचनग्लाडबाख के बराबर हो गया है. उसने रिकार्डो रोड्रिगेज, बास जोस्त और लुइस गुस्तावो के दूसरे हाफ में किए गए गोलों की मदद से माइंस को 3-0 से हराया. फ्रैंकफुर्ट ने भी योहानेस फ्लूम, अलेक्जांडर मायर और श्टेफान आइगनर के गोलों के सहारे ब्राउनश्वाइग पर 3-0 की जीत दर्ज की.

एमजे/एजेए (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी