1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुजुर्गों के लिए कैसा हो कंप्यूटर

२९ अप्रैल २०१२

बुजुर्गों को कोई भी ऐसा वैसा कंप्यूटर देकर नहीं बहलाया जा सकता. उन्हें ऐसे कंप्यूटर की जरूरत है, जिसे चलाना आसान हो और वह बहुत छोटा भी न हो. अगर आप सोच रहे हैं कि इसका मतलब उनके लिए खास कंप्यूटर बनाना है, तो आप गलत हैं.

https://p.dw.com/p/14mlg
तस्वीर: Dmitrijs Dmitrijevs - Fotolia.com

आम कंप्यूटर और लैप टॉप ही ठीक है लेकिन बस कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है. बरसों से मोबाइल बाजार ने देखा है कि बुजर्गों के लिए खास सेट बनते हैं. इनमें स्क्रीन और बटन बहुत बड़े होते हैं और इनका दाम भी बहुत ज्यादा होता है. कुछ ऐसा ही करने के चक्कर में बुजुर्गों के लिए जो कंप्यूटर बने, वे बहुत बड़े और भारी बन गए और उनमें बहुत सी चीजों को नजरअंदाज कर दिया गया. यानी ज्यादा पैसे देकर भी अच्छा माल नहीं मिला.

जानकारों का कहना है कि सामान्य कंप्यूटर ही ठीक हैं, बस उनके ऑपरेटिंग सिस्टम पर खास ध्यान देने की जरूरत है. माइक्रोसॉफ्ट प्रेस की तकनीकी एक्सपर्ट सिल्विया हासेलबाख का कहना है, "सेटिंग में कुछ शॉर्ट कट तैयार करने चाहिए, जिससे बुजुर्ग आसानी से विंडो पर काम कर सकें." मिसाल के तौर पर विंडोज 7 को टचस्क्रीन की मदद से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके लिए बहुत ज्यादा बटन दबाने या कमांड देने की जरूरत नहीं पड़ती. विंडोज 8 में इसे और बेहतर करने की कोशिश की गई है.

विंडो में दूरबीन को भी सामने रखा जा सकता है, जिससे जरूरत पड़ने पर कंप्यूटर स्क्रीन के किसी भी हिस्से को बड़ा करके देखा जा सके. बुजुर्गों को ध्यान में रख कर सॉफ्टवेयर भी बनाए जा रहे हैं और टचस्क्रीन पर आइकन बड़े आकार के बनाए जा रहे हैं ताकि उन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सके.

Symbolbild E-Mail Afrika
तस्वीर: picture alliance/Anka Agency I

लेकिन हार्डवेयर को लेकर एक्सपर्ट खुश नहीं हैं. जर्मन कंप्यूटर पत्रिका पीसी मैगजीन के क्लाउस लेनजर कहते हैं, "मैंने जो डिस्प्ले देखे हैं, वे समय से आगे लगते हैं और बहुत कीमती हैं. वे काम के नहीं हैं. हमें देखना चाहिए कि क्या हम स्थानीय कॉलेजों में ऐसे क्लास आयोजित कर सकते हैं, जिसमें बुजुर्गों को सॉफ्टवेयर के बारे में बताया जाए."

जहां तक पीसी का सवाल है, बुजुर्गों को ऐसे नोटबुक लेने चाहिए, जिनमें बड़ा कीबोर्ड हो और डिस्प्ले में बहुत ज्यादा रिजॉल्यूशन न हो. उन्हें ज्यादा महंगे नोटबुक पर तवज्जो नहीं देना चाहिए क्योंकि उन्हें कंप्यूटर की बहुत सी चीजों का इस्तेमाल करना ही नहीं होता है. लेनजर का कहना है, "बेहतर हो कि खरीदारी करते समय कोई उन्हें सलाह दे दे." उनका कहना है कि बुजुर्गों को कंप्यूटर खरीदने के लिए दुकानों में जाना चाहिए न कि ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहिए.

इसके बदले अगर वे आईपैड जैसे टैबलेट कंप्यूटर लें, तो भी अच्छा है. हालांकि इसमें स्कैनर और प्रिंटर को जोड़ना मुश्किल है लेकिन खास बात यह है कि इन्हें लेकर कहीं भी जाया जा सकता है और आसानी से इंटरनेट चलाया जा सकता है.

एजेए/एमजे (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी