1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में रुके डोर्टमुंट के कदम

१३ फ़रवरी २०११

फुटबॉल बुंडेसलीगा में पदक तालिका की स्थिति स्पष्ट होती जा रही है, लेकिन सनसनी अब भी बनी हुई है. सबसे ऊपर अब भी बोरोसिया डोर्टमुंड है, लेकिन अंतर अब 12 के बदले 10 अंकों की रह गया है.

https://p.dw.com/p/10GQ9
तस्वीर: dapd

काइजर्सलाउटर्न के साथ शनिवार के मैच में 81वें मिनट में स्वेन बेंडर के गोल के साथ डोर्टमुंड की टीम आगे हो चुकी थी और लग रहा था कि दूसरे स्थान के लेवरकूजेन पर 12 अंकों की उसकी बढ़त ज्यों की त्यों रहेगी. लेकिन 85वें मिनट में डोर्टमुंड के नेवेन सुबोटिच को पीला-लाल कार्ड देखकर मैदान से बार जाना पड़ा. और मैच के आखिरी मिनट में यान मोरावेक के गोल से काइजर्सलाउटर्न ने मैच को ड्रॉ कर दिया. दोनों को एक-एक अंक मिला.

Flash-Galerie Fußball Bundesliga - 1. FC Kaiserslautern gegen Borussia Dortmund
तस्वीर: dapd

डोर्टमुंड के खिलाड़ी माट्स हुम्मेल्स ने यह कहकर संतोष जताने की कोशिश की कि बुंडेसलीगा के हाफटाइम के दौरान उनकी टीम की बढ़त 10 अंकों की थी, जो अब भी कायम है. लेकिन गोल दागने वाले खिलाड़ी बेंडर का कहना था कि यह ड्रॉ बेहद तकलीफ देने वाला है.

दूसरे स्थान पर बायर लेवरकूजेन की टीम बनी हुई है. आइनट्राख्ट फ्रांकफुर्ट के खिलाफ उसे 3-0 की स्पष्ट जीत मिली. लेवरकूजेन के मध्य मैदान के खिलाड़ी हान्नो बालिच का कहना था कि उन्हें फ्रांकफुर्ट से आक्रामक खेल की उम्मीद थी, जो देखने को नहीं मिला. बायर्न म्युनिख को भी होफेनहाइम पर शानदार जीत मिली, 4-0 के साथ. अब वह तीसरे स्थान पर है. कोच फान गाल बेहद खुश थे, लेकिन लगता है कि यह जीत काफी देर से आई. डोर्टमुंड से बायर्न 13 अंक पीछे है.

एक सनसनीखेज मैच हैम्बर्ग की सेंट पाउली और बोरोसिया मोएनशेनग्लाडबाख के बीच हुई. सेंट पाउली ने 3-1 से जीत हासिल की और इस जीत के साथ वह तालिका में 12 वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि मोएनशेनग्लाडबाख सबसे नीचे है. तालिका में नीचे की टीमों में से कोलोन को रविवार को चौथी नंबर पर बनी टीम माइन्त्ज के साथ खेलना है. कोलोन 18 टीमों की तालिका में अभी 16वें स्थान पर है, यानी बुंडेसलीगा में उसके बने रहने पर सवालिया निशान लगा हुआ है.

रिपोर्ट एजेंसियां/उ भट्टाचार्य

संपादन वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें