1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में खिलाड़ियों की अदला बदली

२ फ़रवरी २००९

जर्मन की फ़ुटबॉल लीग बुंडेलीगा में खिलाड़ियों की अदलाबदली की समय सीमा समाप्त होने से पहले क्लबों ने 40 खिलाड़ियों के लिए एक करोड़ अस्सी लाख यूरो ख़र्च किए हैं.

https://p.dw.com/p/Glq4

एक ओर 40 खिलाड़ियों के लिए एक करोड़ अस्सी लाख यूरो का निवेश तो दूसरी ओर खिलाड़ियों को बेचकर दो करोड़ अस्सी लाख यूरो की आमदनी. ट्रांसफ़र की समय सीमा की समाप्ति से पहले बंद होते बाज़ार की तरह अफ़रा तफ़री का माहौल दिखा.

Fußball-Bundesliga 2006, Hamburger SV - Hertha BSC Berlin
एक्शन में डच नीजेल दे जांग(बाएं)तस्वीर: AP

वित्तीय संकट का असर इस बार जर्मन के प्रमुख फ़ुटबॉल क्लबों पर भी दिख रहा है. पिछले साल इन क्लबों ने उदारता से ख़र्च किया था और जाड़ों में खिलाड़ियों के ट्रांसफ़र पर जेब से चार करोड़ अस्सी लाख यूरो निकाले थे. आज रात बारह बजे तक उन खिलाड़ियों की ख़रीद बिक्री की जा सकती है जो ट्रांसफ़र लिस्ट पर हैं.

सबसे अधिक ख़रीद फ़रोख़्त हैम्बर्ग एसवी ने की. उसने नीजेल दे जांग को मैनचेस्टर सीटी को दो करोड़ यूरो में बेचा और ब्राज़िल के थियागे नेवेस को सत्तर लाख यूरो में सउदी अरब के अल हिलाल क्लब को बेचने की बात चल रही है. इसके बदले हैम्बर्ग ने फ़्रांसीसी खिलाड़ी मिकाएल तवारेस और वेनेज़्वेला के टॉमास रिंकॉन को साइन किया है. इसके अलावा बुंडेसलीगा की टीम शाल्के 04 के मिडफ़ील्ड में खेलने वाले अलबर्ट श्ट्राइट भी अब हैम्बर्ग के लिए खेलेंगे.

ट्रांसफ़र की समय सीमा समाप्त होने से पहले बायर लेवरकूज़ेन ने भी एक फ़ेरबदल की है. उसने ग्रीस के गोली थियोफ़ानिस गेकास को सीज़न के अंत तक के लिए ब्रिटिश प्रिमियर लीग के क्लब एफ़सी पोर्ट्समाउथ को उधार दिया है जबकि उसके बदले ग्रीस के ही अंगेलोस चारिस्तेआस एफ़सी न्यूरेमबर्ग से बायर में आ रहे हैं. इससे पहले बायर ने बायर्न म्युनिख से 19 वर्षीय युवा प्रतिभा टोनी क्रूस को अपनी टीम में शामिल कर तहलका मचा दिया था.

Deutschland Fußball Toni Kroos Bayern München
युवा प्रतिभा टोनी क्रूसतस्वीर: picture-alliance/ dpa

आम तौर पर पहले सीज़न में पिछड़ने वाली टीमें जाड़े से पहले टीम को मजबूत करने की कोशिश करती हैं ताकि टीम को लीग से बाहर होने से बचाया जा सके. उनमें सबसे सक्रिय इस बार मौएंचेनग्लादबाख़ की टीम रही.

उसने चार खिलाड़ियों की ख़रीद पर पचास लाख यूरो खर्च किए. अब देखना है कि बानिक औस्त्राउ से आए टोमास गालासेक, स्टैंडार्ड लिएज़ से आए दांते, टॉटेनहैम के पाउल स्टालतेरी और केआरसी गेंक के लोगान बेली उसे तालिका में ऊपर ले जा पाते हैं या नहीं.