1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीजेपी घमासान जारी, रो पड़े येदियुरप्पा

७ नवम्बर २००९

कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा एक निजी टीवी चैनल के सामने अपना क्षोभ ज़ाहिर होने से रोक नहीं पाए और बताया जाता है कि पार्टी में असंतुष्टों के रवैये पर अपना दर्द बयान करते हुए रो पड़े.

https://p.dw.com/p/KQXk
संकट पर भी राजनीतितस्वीर: UNI

टीवी पर अपना दुखड़ा रोने वाले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को सुबह मीडिया के सामने ही दावा किया था कि सभी मतभेद ख़त्म हो गए हैं. "सब कुछ सुलझ गया है, मैं पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझ पर एक बार फिर विश्वास किया है. मैं सभी को अपने विश्वास में लूंगा."

येदियुरप्पा मुद्दे पर मुख्य नेताओं से मिलने वाले थे. वैष्णौ देवी जाने से पहले उन्होंने पत्रकारों से यह कहा. येदियुरप्पा ने दावा किया कि "बीजेपी सरकार कर्नाटक में अपनी अवधि पूरी करेगी."

उधर नेतृत्व में बदलाव पर अड़े बीजेपी के नेता जनार्दन रेड्डी ने कहा कि "उनकी मांगों में कोई बदलाव नहीं आया है और इस बारे में पार्टी एक या दो दिन में निर्णय कर लेगी. पार्टी के हित में, राज्य और बीजेपी कार्यकर्ताओं के हित में मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी हाईकमान सही और अच्छा निर्णय लेंगे."

रेड्डी ने नई दिल्ली में बीजेपी नेताओं के साथ बैठकें की हैं. रेड्डी ने कहा कि संकट को सुलझाने के लिए किसी भी तरह के फ़ॉर्मूले के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता. "हम किसी फ़ॉर्मूले के बारे में नहीं जानते."

BJP-Politiker L.K. Advani mit anderen Koalitionspartnern der NDA
आडवाणी सहित सभी नेताओं से मिले रेड्डीतस्वीर: UNI

मुख्यमंत्री के संकट सुलझ जाने के दावे के बारे में जनार्दन रेड्डी ने कहा उन्होंने अपनी मांगे बीजेपी आलाकमान के सामने रख दी हैं. "हमें उम्मीद है कि पार्टी के नेता कर्नाटक को अच्छा नेतृत्व देंगे. मैं शत प्रतिशत सुनिश्चित हूं कि कर्नाटक नेतृत्व के बारे में वे एकदम सटीक फ़ैसला करेंगे."

"सासंदों की समस्याओं के बारे में हमने शुरू से ही सुषमा स्वराज, वैंकैया नायडू, अनंत कुमार, अरुण जेटली को बताया और उन्होंने राजनाथ सिंह और आडवाणी को इसकी जानकारी दी."

यह पूछने पर कि क्या वह पार्टी हाईकमान को ब्लैकमेल कर रहे हैं और क्या वह चुनाव के लिए तैयार हैं, रेड्डी ने कहा "नहीं. हमें ईश्वर में पूरा विश्वास है."

रेड्डी ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की यह कहते हुए आलोचना की थी कि उन्होंने रेड्डी के घर बनाने की योजना को रोक दिया था. रेड्डी बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए गडग में 10 हज़ार और बेल्लारी में 15 हज़ार नए घर बनाना चाहते थे. रेड्डी का आरोप था कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों में डर फैलाने के लिए 66 अधिकारी जो कि अच्छा काम कर रहे थे उनका तबादला कर दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादन: एस जोशी