बिहार में शुरुआती घंटों में औसत मतदान
२१ अक्टूबर २०१०मधुबनी, मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सहरसा जिलों में मतदाताओं में उत्साह देखा गया. वहां बड़ी संख्या में महिलाएं सुबह सात बजे वोटिंग के पहले ही पहुंच गईं.
शुरुआत में सुपौल, सहरसा और मधेपुरा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में में गड़बड़ी सामने आई लेकिन इन्हें तुंरत ठीक कर दिया गया. इन चुनावों में 52 महिलाओं समेत 631 प्रत्याशी मैदान में हैं. चार मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
गुरुवार को नीतीश सरकार के चार मंत्रियों की किस्मत का फैसला होना है. इनके अलावा विपक्षी पार्टियों के रंजीत रंजन और महबूब अली कैसर का भी चुनावी भाग्य गुरुवार को तय हो जाएगा.
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के चुनाव के लिए बीजेपी और जेडीयू गठबंधन बना कर उतरी हैं. कांग्रेस अकेली और लालू की पार्टी आरजेडी रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
पहले चरण में बीजेपी के 21, जेडीयू के 26, आरजेडी के 31 और एलजेपी के 16 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस 47 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. 45 सीटों पर मायावती की पार्टी भी मैदान में है.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः वी कुमार