1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिग बी की धुनों पर झूमी आरक्षण की टीम

२४ जुलाई २०११

भारत के मेगास्टार अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की उन चुनिंदा हस्तियों में शुमार किए जाते हैं जो बहुत हाईटेक समझे जाते हैं. इसकी एक और मिसाल उस वक्त मिली जब उन्होंने आरक्षण फिल्म की टीम को अपनी धुनों पर नचा दिया.

https://p.dw.com/p/122Zb
तस्वीर: EROS Verleih

प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण पूरी होने की खुशी में एक पार्टी दी गई जिसमें बिग बी डीजे बने. उन्होंने अपने मशहूर गाने 'रंग बरसे' और 'कभी कभी' के साथ युवाओं को खूब झुमाया. ज्यादातर भोपाल में शूट होने वाली आरक्षण 12 अगस्त को रिजील होगी. शूटिंग के दौरान फिल्म की टीम एक परिवार में तब्दील हो गई.

तो जब शूटिंग पूरी हुई तो अमिताभ ने सोचा कि क्यों न पूरी टीम के लिए एक यादगार रात का आयोजन किया जाए. एक यूनिट मेंबर ने कहा, "हम तो इसे एक आम रैप अप पार्टी मान कर चल रहे थे जिसमें एक के बाद एक ताजा गाना बजाए जाएंगे. लेकिन बॉलीवुड के आइकन ने इस बात का पूरा इंतजाम किया कि पार्टी धमाकेदार रहे."

Flash-Galerie Supermacht Indien - 60 Jahre demokratische Verfassung
तस्वीर: AP

68 साल के अमिताभ बच्चन गानों को मिक्स कर रहे थे. जब उन्हें लगता कि पार्टी धीमी पड़ रही है तो वह चटखारेदार गाने बजाते. आरक्षण फिल्म की टीम 'कभी कभी' से लेकर 'कजरारे कजरारे' तक सभी पर झूमने को मजबूर थी. मिनटों के भीतर ही बहुत सौम्य और संतुलित रहने वाले प्रकाश झा के पैर भी डांस फ्लोर पर थिरकते नजर आए.

झा ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी बेटी और उसके दोस्त लावारिस फिल्म के 'मेरे अंगने में' और नमक हलाल के 'पग घूंघरू बांध' पर नाचेंगे." बच्चन ने खुद कहा कि जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी तो भोपाल में शादियों का सीजन था और कई बार उन्होंने बारातों में बजने वाले शराबी जैसी फिल्मों के अपने गानों के वर्जन सुने.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें